हैदराबाद, भारत। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को हैदराबाद में है। इस दौरान उन्होंने 54वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस परेड के अवसर पर निसा में बैफल रेंज 'अर्जुन' का उद्घाटन किया।
दरअसल, आज 12 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का 54वां स्थापना दिवस है, ऐसे में यह पहला मौका है कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर CISF स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ है। इस बार हैदराबाद में समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शामिल होने के लिए शनिवार देर रात अमित शाह हैदराबाद पहुंचे थे और आज सुबह हकीमपेट में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 54वें स्थापना दिवस परेड में शिरकत की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस परेड समारोह के दौरान अपने संबोधन में क्या-क्या कहा है, यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-
सीआईएसएफ के कर्मियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं :
तो वहीं, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर सीआईएसएफ के कर्मियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्हाेंने अपने शुभकामनाएं संदेश में कहा कि, ''सीआईएसएफ के कर्मियों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित शाह ने कहा, मैं देश की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं।''
बता दें कि, हैदराबाद में अमित शाह का स्वागत कुछ अलग अंदाज में हुआ, हैदराबाद में जगह-जगह 'वॉशिंग पाउडर निरमा' का पोस्टर लगे, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस दौरान पोस्टर में अमित शाह की तस्वीर नहीं है। पोस्टर के ऊपर अंग्रेजी में 'वाशिंग पाउडर निरमा' औऱ नीचे 'वेलकम टू अमित शाह' लिखा गया। इसके अलावा बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा, नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी, ईश्वरप्पा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि के नाम निरमा गर्ल तस्वीर के साथ लिखे गए हैं।
सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीब 11.30 बजे केरल दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां त्रिशूर में उनकी एक रैली होगी। इस मौके पर वे रैली को संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।