Allahabad bank Employee Corona Positive Case in muzaffarpur Social Media
भारत

मुजफ्फरपुर: इस बैंक का एक कर्मचारी छोड़ सभी निकले कोरोना पॉजिटिव

पूरे देश में कई राज्यों में कोरोना के मामलों का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, अब बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित इलाहाबाद बैंक की एक शाखा से कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

मुजफ्फरपुर। भारत में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। पूरे देश में से में कई राज्यों में कोरोना के मामलों का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य शामिल है। वहीं, अब बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित इलाहाबाद बैंक की एक शाखा से कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है।

एक को छोड़ कर सभी कोरोना पॉजिटिव:

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में कोरोना की चपेट में आये कर्मचारियों का एक मामला सामने आया है जिसमे इलाहाबाद बैंक के एक कर्मचारी को छोड़ कर सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए। खबरों के अनुसार यह मामला इलाहाबाद बैंक की तिलक मैदान शाखा से सामने आया है। बता दें, इस खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया। उधर बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राज्य महामंत्री मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने सभी बैंकों को सरकार द्वारा जारी किये गए नियमों के अनुसार सुबह, दोपहर और शाम को बंद करते ही सैनिटाइज कराने को लेकर मांग की है।

मैनेजर की तबीयत बिगड़ने से सामने आई बात :

खबरों के अनुसार, इलाहाबाद बैंक की इस शाखा में कुछ दिनों पहले मैनेजर की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट कराने को बोला गया। उनकी रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जब शाखा के सभी कर्मचारियों का टेस्ट किया गया, जब सभी कर्मचारियों की रिपोस्ट आई तब पता चला कि, बैंक के एक कर्मचारी को छोड़ कर सभी कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। क्योंकि एक को छोड़ कर सभी कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

बैंक में कुल कर्मचारियों की संख्या :

बताते चलें, इलाहाबाद बैंक की इस शाखा में कुचल कर्मचारियों की संख्या 10 थी। जिसमें से एक मैनेजर को छोड़ कर बाकि के सभी नौ कर्मचारियों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस खबर के सामने आते ही बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है। सभी बैंक कर्मियों के परिजनों की जांच की जा रही है। साथ ही बैंक की इस शाखा को जिला प्रशासन के आदेश पर कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT