तमिलनाडु, भारत। बंगाल की खाड़ी से एक के बाद एक नए-नए तो चक्रवर्ती तूफान कहर बरपा रहे हैं। इस दौरान अब दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवर्ती तूफान मैंडूस अपना कहर बरपाने आया है और आज शुक्रवार को यह तूफान चेन्नई के पास तट से टकरा सकता है, इस दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस दौरान तमिलनाडु के चेन्नई में तमिलनाडु आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारी चक्रवाती तूफान मैंडूस की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, "बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया है और चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' कराईकल से लगभग 420 किमी दूर है और यह तूफान 09 दिसंबर की आधी रात को उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा को पार कर सकता है।"
स्कूल और कॉलेजों को किया बंद :
इतना ही नहीं, चक्रवात तूफान मैंडूस के चलते स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने का फैसला किया गया है। इस बारे में राज्य सरकार की ओर से आदेश भी जारी किया जा चुका है। ऐसे में चक्रवात तूफानी 'मैंडूस' के पूर्वानुमान के आधार पर चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 9 दिसंबर को बंद रहेंगे। एनडीआरएफ द्वारा भी मोर्चा संभाल कर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। कोस्ट गार्ड ने ऐहतियात के तौर पर तटीय इलाकों को खाली करना शुरु कर दिया है एवं समुद्र में गये मछुवारों को जल्द से जल्द तट पर पहुंचने का मैसेज दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन कमिश्नर ने चक्रवात तूफान को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की है। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, 11 दिसंबर को उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।