Agneepath Scheme 2022 : अग्निवीरों की भर्ती का नोफिकेशन जारी  Social Media
भारत

Agneepath Scheme 2022 : अग्निवीरों की भर्ती का नोफिकेशन जारी, यहां जानें पूरी जानकारी

Agneepath Scheme 2022 : अग्निवीरों की भर्ती के लिए भारतीय सेना की ओर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, जानें कब से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और कौन कर सकता है आवेदन...

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

  • अग्निवीरों का रजिस्ट्रेशन जुलाई के पहले सप्‍ताह से शुरू

  • 8वीं और 10वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई

  • जानें क्‍या रहेंगी अग्निवीरों की सैलरी

  • अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद मिलेगा ये फायदा

Agneepath Scheme 2022 : केंद्र की मोदी सरकार कम उम्र के युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए एक नई 'अग्निपथ' योजना शुरू कर इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक के विभिन्न इलाकों में जल, थल या वायु में राष्ट्र की सेवा का मौका दे रही है, लेकिन जब से सरकार ने इस योजना का ऐलान किया तभी से देश के कई राज्‍यों में योजना का विरोध हो रहा है। अग्निपथ को लेकर मचे बवाल एवं गरमाई राजनीति के बीच आज भारतीय सेना द्वारा 'अग्निपथ योजना' पर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

अग्निवीरों की भर्ती के लिए बेहद ही अहम जानकारी देते हुए सेना ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया कि, कब से रजिस्ट्रेशन होगा, चयन की प्रक्रिया क्या रहेगी, अग्निवीरों को कितनी सैलरी दी जाएगाी, रिटायरमेंट के बाद उन्हें क्या फायदा मिलेगा, इन सभी के बारे में जानकारी दी गई है। तो आइये जानते हैं-

कब से होगा रजिस्ट्रेशन :

दरअसल, सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए भारतीय सेना की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह यानी 1 जुलाई से शुरू होगी। इस दौरान इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

अग्निवीरों का रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरू होने के बाद अगस्‍त माह से भर्ती होने लगेगी एवं दिसंबर से 25,000 युवाओं की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

अग्निवीर भर्ती की आयुसीमा :

दरअसल, सरकार अग्निपथ स्‍कीम के जरिए 4 साल के लिए सुवाओं को सेना में भर्ती करने का सुनहरा अवसर लाई है और चयन के लिए आयुसीमा साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष तक तय की गई है। भर्ती के बाद सेना में शामिल युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। तो वहीं, योजना के मुताबिक, सेना में 4 साल पूरे होने के बाद भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे एवं अग्निवीरों को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

अग्निवीरों की भर्ती के लिए 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी, ये मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी। 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इस दौरान कैंडिडेट को इतने पर्सेंट अनिवार्य रहेंगे-

  • जनरल पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट को 10वीं में कम से कम डी ग्रेड (33-40%) नंबर अनिवार्य है।

  • टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों पर भर्ती के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50% नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।

  • क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों पर भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60% नंबरों के साथ 12वीं पास एवं अंग्रेजी और मैथ्स में 50% नंबर अनिवार्य है।

  • तो वहीं, ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं और 8वीं पास कैंडिडेट की अलग-अलग भर्ती होगी, इस दौरान सभी सब्जेक्ट्स में 33% नंबर होना अनिवार्य है।

अग्निवीरों की सैलरी :

अगर अग्निवीरों की सैलरी की बात की जाए तो उनकी सैलरी की शुरूआत 30 हजार से होगी, जो इस प्रकार है-

अग्निवीरों को पहले साल में एक माह की सैलरी 30,000, दूसरे साल में 33,000 रुपये महीना, इसके बाद तीसरे साल में प्रवेश होते ही अग्निवीरों को 36,500 रुपये महीना और फिर चौथे साल 40,009 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी। इस पैकेज में से 30फीसदी हर महीने अलग जमा किया जाएगा, इतना ही पैसा सरकार अपनी तरफ से जमा करेगी। इस तरह पूरे चार साल के दौरान सेवा निधि पैकेज में हर अग्निवीर का कंट्रीब्यूशन 5.02 लाख रुपये होंगे। ऐसे में सरकार फंड में अपनी तरफ से भी 5.02 लाख रुपये जमा करेगी। फिर 4 साल के कार्यकाल खत्‍म होने के बाद अग्निवीरों को एकमुश्त 10.04 लाख रुपये मिलेंगे।

रिटायरमेंट के बाद मिलेगा ये फायदा -

  • अग्निवीरों की सैलरी से पीएफ का डिडक्शन (PF Deduction) नहीं होगा।

  • देश के लिए चार साल की सेवा खत्म होने यानी रिटायरमेंट के बाद करीब 12 लाख रुपये प्रत्येक अग्निवीर को मिलेंगे।

  • चार साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवार 'सेवा निधि' के हकदार होंगे।

  • तो वहीं, देश की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी एवं 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर मिलेगा।।

  • 4 साल के कार्यकाल के बाद अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा, जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकेंगे।

  • इतना ही नहीं चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा।

  • अग्निवीरों को सैलरी के अलावा भत्‍ते भी मिलेंगे, इनमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे।

  • सर्विस के दौरान (Agniveer salary) डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा।

  • इसके अलावा सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा, सेवा निधि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।

कब हुई योजना की घोषणा :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इसी महीने की 14 तारीख यानी 14 जून को ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत भारतीय सेना की ओर से में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थिकों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की गई है, जो आप बेवसाइट joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। इससे पहले रविवार को भारतीय सेना ने ‘अग्निपथ सेनाभर्ती योजना’ के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक आवेदकों के लिए दिशा-निर्देश और अन्य संबंधित जानकारी जारी भी की। सेना ने एक विज्ञप्ति में यह भी बताया था कि, ''सेवा काल समाप्त होने से पहले ‘अग्निवीर’ अपनी इच्छा से सेना नहीं छोड़ सकेंगे. उसमें कहा गया है, ‘हालांकि, बेहद दुर्लभ मामले में, इस योजना के तहत भर्ती सैनिक को सक्षम प्राधिकार की अनुमति पर सेना छोड़ने की अनुमति होगी।''

आखिर योजना पर बवाल क्‍यों :

बता दें कि, केंद्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ जोरदार विरोध के चलते देश का माहौल चिंताजनक बना हुआ है और अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग की जा रही है। ऐसे में कल रविवार काे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस स्‍कीम पर तीनों सेना के प्रमुख के साथ बैठक के बाद तीनों सेना के प्रमुख ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अग्निपथ स्कीम को वापस लेने से साफ इंकार कर कहा था, योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की सेना में एंट्री नहीं होगी।अग्निपथ योजना पर आखिर क्‍योंं इतना बवाल क्‍यों मचा, इस बारे में आप इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT