बेंगलुरु में सेना प्रमुख ने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में भरी उड़ान Social Media
भारत

Aero India: बेंगलुरु में सेना प्रमुख ने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में भरी उड़ान, कही यह बात

बेंगलुरु में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एयरो इंडिया शो में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बयान जारी किया है।

Sudha Choubey

बेंगलुरु, भारत। बेंगलुरु में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने एयरो इंडिया शो में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। 'एयरो इंडिया' शो में पहली बार दो अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिकी दल में एफ-16 और एफ-18 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं। इस दौरान मनोज पांडे ने अपना बयान जारी किया है।

मनोज पांडे ने कही यह बात:

इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, "यह बहुत ही संतोषजनक और सार्थक अनुभव था। मैं लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की विशेषताओं से काफी प्रभावित हआ, विशेष रूप से युद्धाभ्यास और क्षमताओं के संदर्भ में, जो हमें सेना में एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर से चाहिए।"

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, "मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहता हूं कि जिस तरह का पारिस्थितिकी तंत्र हमारे पास विकसित हो रहा है, नागरिक सुरक्षा उद्योग में उत्साह और क्षमता है, मुझे यकीन है कि अगले 8-10 वर्षों में हम हमारे स्वदेशी समाधानों के साथ भविष्य के युद्ध लड़ने में सक्षम होंगे।"

उन्होंने कहा कि, "मैं एलसीएच की खासियतों से काफी प्रभावित हुआ हूं, खासतौर पर इसकी युद्ध अभ्यास और क्षमताओं को लेकर। उन्होंने सेना में एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर से यही जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरो शो का उद्घाटन किया। बेंगलुरु में आयोजित इस पांच दिवसीय एयरो शो में 90 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं।"

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आगे कहा कि, "विशिष्टताओं में जाए बिना हम 'मेक इन इंडिया' या 'आत्मनिर्भर भारत' के माध्यम से अपनी सैन्य क्षमताओं के विस्तार को देख रहे हैं। जनरल पांडे ने कहा, यदि टैंकों की बात करें तो हम इस तरह के टैंक को तैयार कर रहे हैं, जो रात के समय भी सक्षम होगा। हथियारों के स्वदेशीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि, इसका काम प्रगति पर है। एक निश्चित समय रेखा तय करना मुश्किल है, लेकिन हमारा रक्षा उद्योग जिस तरह के इकोसिस्टम को विकसित कर रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT