गुजरात के वलसाड में एक माल से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग Social Media
भारत

गुजरात के वलसाड में एक माल से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ बर्बाद

गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, गुजरात के वलसाड जिले में नेशनल हाईवे 48 पर शनिवार को तड़के एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई।

Sudha Choubey

वलसाड, भारत। रोजाना किसी न किसी राज्य से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) से सामने आया है। खबर आई है कि, गुजरात के वलसाड जिले में नेशनल हाईवे 48 (NH 48) पर शनिवार को तड़के एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई। घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मोतीवाड़ा गांव के पास हुई। यहां एक ट्रक मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की घटना सामने आने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद ट्रक से भीषण लपटें उठती हुई दिखाई दीं।

लाखों का माल जलकर हुआ खाक:

आग लगने की घटना के बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस घटना में कंटेनर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, आग की लपटें किस कदर खतरनाक ढंग से कंटेनर को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। इस आग के कारण कंटेनर में लदा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।

जानकारी के लिए बता दें कि, एक कंटेनर शैम्पू और परफ्यूम की बोतलें लेकर मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था। वलसाड में मोतीवाड़ा गांव के पास पहुंचने पर अचानक इसमें आग लग गयी। देखते ही देखती आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर दमकल की गाडिया मौके पर पहुंची और करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जांच में जुटी पुलिस:

बता दें कि, इस हादसे में किसी के झुलसने की कोई सूचना नहीं है, दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस घटना के मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT