हाइलाइट्स :
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास हुआ बड़ा हादसा
भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट की हुई मौत
अरुणाचल प्रदेश, भारत। पूरे देश से कई छोटी-बड़ी घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं। चाहे वो प्राकृतिक आपदा भूकंप हो या कोई अन्य हादसा। इसी कड़ी में आज बुधवार को अरुणाचल प्रदेश से एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई है। इस घटना के तहत भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि, यह घटना आज बुधवार को सुबह करीब 10 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान हुई है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास ही भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ, वो चीता हेलीकॉप्टर था। तो वहीं, इस हादसे के दौरान एक पायलट की मौत भी हो गई, जबकि दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है। दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, एक पायलट जिनकी पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
सेना अधिकारी ने दी इसकी जानकारी :
इस बारे में सेना अधिकारी के हवाले यह जानकारी सामने आई है। सेना अधिकारी ने बताया कि, ''अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास आज भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई।''
हालांकि, चीता हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे एवं कैसे यह हादसा हुआ,इस मामले में जानकारी सामने आना अभी बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर कथित तौर पर जेमीथांग सर्कल के बीटीके क्षेत्र के पास न्यामजंग चू में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 5वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग को छोड़कर यह चीता हेलीकॉप्टर सुरवा सांबा इलाके से आ रहा था।
याद दिलाते चलें कि, इससे पहले इसी साल में मार्च के माह में उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें सेना के एक पायलट की मौत एवं उसका सह-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।