तेलंगाना, भारत। देश के किसी न किसी राज्य से आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। ताजा मामला तेलंगाना के सिकंदराबाद (Secunderabad) से सामने आया है। तेलंगाना के सिकंदराबाद शहर में मंगलवार तड़के एक होटल में भीषण आग लग गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, इनमें से तीन की मौत दम घुटने से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद के रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग यूनिट थी। यहीं बैटरी फटने से आग लगी और फिर तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग इतनी खतरनाक थी कि कई लोग शो रूम में ही फंस गए, जिन्हें किसी तरह क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। ये हादसा तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद इलाके में हुआ। इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है, साथ ही 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जान बचाने के लिए लोगों ने इमारत से लगाई छलांग:
हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनं ने इस बारे में बताया कि, "आग लगने से होटल की पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों का धुएं की वजह से दम घुटने लगा। कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगाई और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। फायर टेंडर ने भी लोगों को बचाया। उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है।"
गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कही यह बात:
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने इस हादसे को लेकर कहा कि, "बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। हम जांच कर रहे हैं कि, घटना कैसे घटी।"
पीएम मोदी ने जताया दुख:
वहीं, इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, "तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुई लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों यह कामना है। प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।