Queues for voting Raj Express
भारत

प. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 7 लोगों की मौत, उपद्रवियों ने कई स्थानों पर बैलेट पेपर जलाए

प. बंगाल के 22 जिलों की 64,874 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। चुनावी हिंसा में पिछले 24 घंटों में सात लोगों के मारे जाने की खबर है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल के 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। स्थानीय पुलिस बल के अलावा बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद भी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों से हिंसा, सुरक्षा बलों और उपद्रवियों में भिड़ंत, आगजनी और बैलेट पेपर जलाने की खबरें आ रही हैं। पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में 7 लोगों के मारे जाने और दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए 1.35 लाख जवान तैनात किए गए हैं। 8 जून को चुनाव का नोटीफिकेशन जारी होने के बाद से अब तक चुनावी हिंसा में 18 लोग मारे जा चुके हैं।

8 जून के बाद से अब तक हिंसा में 18 लोगों की मौत

पंचायती चुनाव के दौरान आज सबसे ज्यादा झड़पों और हिंसा की खबरें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आ रही हैं। यहां बेलडांगा और तूफानगंज में शनिवार सुबह एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शुक्रवार रात रेजीनगर में की गई। यहां बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। टीएमसी ने दावा किया है कि ये तीनों कार्यकर्ता उनकी पार्टी के सदस्य थे। खारग्राम गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर किसी ने हत्या कर दी है। सुबह वोटिंग शुरू होते ही राज्य के कई हिस्सों में पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स को आग के हवाले कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए 8 जून को नोटीफिकेशन जारी होने के बाद से अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत चुकी है।

मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी लाइनें लगीं

बंगाल पंचायत चुनाव में लोगों की वोटिंग को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने में आ रहा है। पश्चिम बंगाल से सामने आए फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मतदान के लिए कितने उत्साहित हैं। मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने के पहले ही लोगों की लंबी लाइन लग चुकी थीं। आज राज्य के कई इलाकों में तेज वर्षा के बीच बड़ी संख्या में लोग वोट डालने निकले। पोलिंग बूथ पर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए लोग बारिश में छाता लेकर खड़े धीरज से खड़े दिखाई दिए। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई।

9,013 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन

राज्य में ग्राम पंचायत की कुल 73,887 सीटें हैं। इनमें से 9,013 सीटों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। निर्विरोध प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। वहीं, भाजपा के 63 उम्मीदवार, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे। 2018 के पंचायत चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 58,692 में से 20,078 यानी 34.2 फीसदी सीटों पर फैसला निर्विरोध रहा। इनमें से लगभग सभी सीटें टीएमसी ने जीती थीं।

इस बार मैदान में हैं टीएमसी के 61,591 प्रत्याशी

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का शेड्यूल 8 जून को जारी हुआ था। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून थी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन में सत्ताधारी टीएमसी आगे रही। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा टीएमसी के 61,591 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है, जो करीब 97 फीसदी है।

दूसरे नंबर पर भाजपा है, जिसने 60% सीटों पर 38,475 उम्मीदवार उतारे हैं। सीपीआईएम ने 56% सीटों पर (35,411) प्रत्याशी उतारे हैं। ग्राम पंचायत में प्रत्याशियों के मामले में कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवारों से भी पीछे रह गई है। जहां 16,335 निर्दलीय ने नामांकन भरा है, जबकि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ 11,774 नामांकन दाखिल किए गए हैं।

सुबह नौ बजे तक 10.26 फीसदी मतदान

राज्य चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ है। दक्षिण 24 परगना में गेंद समझकर खेलते समय बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं। काशीपुर थाने इलाके में यह घटना घटी। दोनों घायल बच्चों को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को इलाके में आईएसएफ और तृणमूल के बीच गोलाबारी हुई थी। दावा किया गया कि इलाके में कुछ बम गिरे थे. उस बम को गेंद बनाकर खेलने के दौरान भाई-बहन घायल हो गए। पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही राज्य में अब तक 7 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें मुर्शिदाबाद में 3, मालदा में 3 और कूचबिहार में एक की हत्या की गई है।

कूच बिहार में भाजपा पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या

कूच बिहार के फोलिमारी में भाजपा के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। भाजपा ने टीएमसी समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। मुर्शिदाबाद में रानीनगर इलाके में सुबह नौ बजे तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया। माकपा समर्थकों के हमले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है। मालदा के मानिकचक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जिशारद टोला में भारी बमबारी की घटना का पता चला है। बताया जाता है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम शेख मालेक बताया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT