Corona Delta Plus Variant: डेल्टा+वैरिएंट के इन राज्यों में मिले 40 केस Social Media
भारत

Corona Delta Plus Variant: डेल्टा+वैरिएंट के इन राज्यों में मिले 40 केस

कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Corona Delta Plus Variant) को लेकर डर सताने लगा है, भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 मामले दर्ज किए गए हैं...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। पूरी दुनिया में महामारी कोरोना की आफत मची हुई है और कोरोना के कालखंड में एक-एक करके कोरोना वायरस के कई खतरनाक वैरिएंट्स दस्तक दे रहे हैं। अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Corona Delta Plus Variant) को लेकर डर सताने लगा है।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिले 40 मामले :

सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, ज्य़ादातर मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के हैं। ये अभी भी वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है।

इस बीच अब यह संभवना जताई जा रही है कि, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona Third Wave) इस वैरिएंट के चलते आ सकती है।

बता दें कि, मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग हुई थी, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस नए वैरिएंट की जानकारी दी थी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने बताया- डेल्टा प्लस वैरिएंट अभी 9 देशों में है- यूके, यूएस, जापान, रशिया, भारत, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, नेपाल और चीन। राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि, कैसे डेल्टा प्लस वेरियंट को डील करना है। हम नहीं चाहते हैं कि, डेल्टा प्लस वैरिएंट आगे बढ़े। विशेषज्ञों का मानना है कि, डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट देश में कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

प्रतिदिन आने वाले कोविड मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। देश में 135 जिले ऐसे हैं, जिसमें प्रतिदिन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं। रिकवरी दर देश में 96.5% है। पॉजिटिविटी दर घटकर 3.4% हो गई है।
स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण

बता दें कि, , कोरोना वायरस प्राकृतिक है या इसे लैब में बनाया गया है, इस विवाद के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीते दिनों कोरोना वैरिएंट्स का नामकरण किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्‍मेदार कोरोना वायरस के वैरिएंट (B.1.617.2 स्ट्रेन) का नाम 'डेल्टा' (Delta Variant) रखा, जबकि भारत में मिले दूसरे वैरिएंट (B.1.617.1 स्ट्रेन) का 'कप्पा' नाम रखा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT