हरियाणा, भारत। हरियाणा के करनाल में आज मंगलवार को एक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां पर 3 मंजिला चावल (राइस) मिल इमारत ढह गई है, जिसमें कई लोगों की मौत और घायल हो जाने की खबर है।
हादसे में 4 लोगों की मौत, 20 लोग घायल :
बताया जा रहा है कि, करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर NDRF की टीम, फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। इस दौरान बचावकर्मियों को अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के समय इमारत में 100 से अधिक मजदूर सो रहे थे। तो वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत आज तड़के साढ़े तीन बजे के करीब अचानक से ढह गई और जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान मिल के अंदर कई मजदूर सो रहे थे। हादसे के बारे SP करनाल शशांक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मौके पर बचाव अभियान जारी है। डॉक्टरों की टीम यहां मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF और SDRF की टीम भी पहुंच रही है। मलबा हटाया जा रहा है, कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है। घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे, घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया हमने पाया कि इमारत में कुछ खामियां थीं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी और राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।डीसी करनाल अनीश यादव
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।