दिल्ली, भारत। पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट का खौफ कई देशों की टेंशन बढ़ा रहा है, जिसके चलते देशों की सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन नाम के वेरिएंट के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। अभी तक विदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा मंडरा हुआ था, लेकिन अब भारत में भी ओमिक्रॉन नाम के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है।
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के मिले 2 केस :
दरअसल, इस बारे में हाल ही यह बड़ी खबर सामने आई है कि, भारत के कर्नाटक राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 मामलों की पुष्टि हुई है। कर्नाटक में 66 और 46 वर्षीय दो शख्स कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को बताया गया कि, ''देश में कोविड के स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही केस कर्नाटक में रिपोर्ट हुए हैं और 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो शख्स में यह केस रिपोर्ट हुए हैं।''
तो वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कर्नाटक में दो ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि, ''कॉन्टैक्ट को आइडेंटिफाई कर लिया गया है। इन दोनों में मामूली लक्षण है। दुनिया में इस वेरिएंट के अब तक जिनते मामले आए हैं, उसमें सीरियस लक्षण नहीं हैं।''
मिली जानकारी के मुताबिक, जो शख्स कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए है, उनमें से एक संक्रमित मरीज वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका है, जबकि दूसरे मरीज ने पहली डोज ली है। इसके अलावा 66 साल के बुजुर्ग ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जबकि 46 साल के दूसरे मरीज ने कोई यात्रा नहीं की थी, वो एक स्वास्थ्यकर्मी है। दोनों मरीजों को सिर्फ बुखार की शिकायत है और वो पूरी तरह ठीक हैं।
बता दें कि, कई देशों में कोरोना के का नया 'ओमिक्रॉन' वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। इस वेरिएंट से रोकथाम के लिए अभी से कई राज्यों की सरकार सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।