103 corona Positive got in Mumbai Arthur Road Jail Social Media
भारत

मुंबई आर्थर रोड जेल से मिले कैदियों सहित 103 कोरोना कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में आए दिन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। वहीं, अब मुंबई के आर्थर रोड जेल से कोरोना के 103 और मामले सामने आए हैं। इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरे भारत में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा लगभग 50 हजार पहुंच गया है। पूरे देशभर में कई राज्य कोरोना की चपेट में काफी बड़े स्तर पर आए हैं। इन राज्य में सबसे पहला नाम महाराष्ट्र का है। जी हां, महाराष्ट्र में आए दिन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। वहीं, अब मुंबई के आर्थर रोड जेल से कोरोना के 103 मामले और सामने आए हैं। इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को जानकारी दी है।

महाराष्ट्र के नए कोरोना मामले :

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि, मुंबई के आर्थर रोड जेल से 77 कैदियों और 264 सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। कोरोना के यह मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ने आर्थर रोड जेल सहित अन्य राज्य की 8 जेलों को अलग-थलग करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही किसी भी नए व्यक्ति को जेल में प्रवेश नहीं करने के आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही जेल के कर्मचारियों सहित अंदर मौजूद लोगों को जेल से बाहर निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोरोना होने का कारण :

खबरों के अनुसार, कई सावधानियां बरतने के बावजूद आर्थर रोड जेल के इन कैदियों को एक कुक के संपर्क में आने के बाद कोरोना के लक्षण दिखाई दिए, जब इन सभी का टेस्ट कराया गया तो, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, गृह मंत्री देशमुख ने जिले के गडचिंचल गांव का दौरा करने के बाद मीडिया से बात की। बता दें ये वही जगह है, जहां 16 अप्रैल को 2 साधु सहित ड्राइवर को चोर होने के संदेह में भीड़ द्वारा मार-मार कर उनकी हत्या कर दी गयी थी।

गृह मंत्री ने बताया :

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि, "कोरोनोवायरस संक्रमण आर्थर रोड जेल के एक बैरक में पाया गया था और बैरक में सभी कैदियों के परीक्षण तुरंत किए गए थे। परीक्षण में पाया गया कि, 77 कैदियों सहित 26 पुलिस कर्मियों के भी कोरोनोवायरस के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। तब हमने सेंट जॉर्ज अस्पताल में इन 103 व्यक्तियों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है।" उन्होंने आगे बताया कि, "जेलों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, राज्य सरकार ने कुछ 5,000 कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का फैसला किया था। इनमे वह कैदी शामिल हैं जिन्हे सात साल से कम की कैद की सजा सुनाई गई थी।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT