Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast 7 members corona positive Social Media
मनोरंजन

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पंहुचा कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण की चपेट में छोटे पर्दे के स्टार्स के आने की भी खबर सामने आई है। दरअसल, पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कास्ट के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ते जा आ रहे है। बड़ी- बड़ी हस्तियां तक कोरोना की चपेट में आने से बच नहीं पा रही है। अब तक कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, अब इसकी चपेट में छोटे पर्दे के स्टार्स के आने की भी खबर सामने आई है। दरअसल, पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कास्ट के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

सबसे पहले आई सचिन त्यागी की रिपोर्ट :

दरअसल, पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कोरोना संक्रमण फैलने की खबर सामने आई है। इस सीरियल के तीन कलाकार और चार तकनीशियन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक, सचिन त्यागी यानी मनीष गोयनका की रिपोर्ट सुबह 10 बजे सामने आई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी रिपोर्ट आने के बात तो जैसे हड़कंप ही मच गया। तुरंत ही फिल्मसिटी में चल रही शूटिंग रोक दी गई और बाकि सभी लोगों के भी टेस्ट कराये गए जिनमें से 6 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें, सचिन त्यागी शो में कार्तिक की पिता की भूमिका निभाते हैं।

पूरे सेट को किया गया सैनिटाइज :

बताते चलें, जब सचिन त्यागी की रूपर्ट आने के बाद सभी कास्ट और क्रू मेंबर का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। साथ ही पूरे सेट को सैनिटाइज किया गया। कल रात तक दो अन्य कलाकारों की रिपोर्ट भी सामने आई जिसमें स्वाती चिटनीस और समीर ओंकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें, स्वाती चिटनीस शो में दादी की भूमिका निभा रही है और समीर ओंकार शो में समर गोयनका का किरदार अदा कर रहे हैं। इसके बाद आज दोपहर तक सबकी रिपोर्ट सामने आगे जिससे कुल सात लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में पता चला।

घर में किया गया क्वारंटाइन :

बता दें, सचिन त्यागी, समीर ओंकार और स्वाति इन तीनों स्टार्स के साथ ही चार स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेकर्स की तरफ से स्टेटमेंट जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया गया कि, "सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें अब घर में क्वारंटाइन किया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT