पंचायत के अब तक के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं।
इस वेब सीरिज का अगला सीजन नए साल में जनवरी माह में रिलीज किया जा सकता है।
पंचायत के पहले दोनों सीजन को लोगों का बेहद प्यार मिला है।
Panchayat Season 3 Update : बॉलीवुड और टीवी शोज के अलावा इन दिनों लोगों का ध्यान OTT की ओर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। लोग इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली वेब सीरिज को लेकर पहले की बजाय अधिक आकर्षित हो रहे हैं। जिसके चलते कलाकार भी फिल्मों और धारावाहिकों की जगह OTT आधारित वेब सीरिज की और अपना रुख कर रहे हैं। इन्हीं वेब सीरिज में से एक नाम है पंचायत। यह एक गाँव की पंचायत के सचिव जी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरिज है। जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया है। अब तक इस सीरिज के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तो चलिए जानते हैं इस वेब सीरिज और इसके अगले सीजन के बारे में विस्तार से।
पंचायत के अब तक के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। इस वेब सीरिज को सबसे अधिक देखे जाने वाली और पसंद की जाने वाली वेबस सीरिज के तौर पर पहचान भी मिल चुकी है। हाल ही में सीरिज के एक एक्टर ने इस बात की आशंका जताई है कि इस वेब सीरिज का अगला सीजन नए साल में जनवरी माह के दौरान रिलीज किया जा सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दर्शकों में इस सीरिज को देखने का उत्साह भी बढ़ गया है। यानि अब इस सीरिज के अगले सीजन के लिए दर्शकों को केवल 4 महीने का ही इंतजार करना होगा।
इस सीरिज में सचिव जी के किरदार में जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू भैया नजर आ रहे हैं। जबकि गाँव की सरपंच के रूप में नीना गुप्ता एवं उनके पति के रूप में रघुबीर यादव दिखाई दे रहे हैं। इन सभी कलाकारों के अलावा पंचायत में सान्विका, चंदन रॉय आदि सितारे भी अपने अभिनय के दम पर छाए हुए हैं।
इस मामले में पंचायत के एक्टर चन्दन रॉय ने कुछ जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि अब तक पंचायत-3 के 5 एपिसोड की शूटिंग की जा चुकी है जबकि अभी 3 एपिसोड की शूटिंग की जाना बाकि है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी हिंट दिया कि पंचायत जनवरी माह के अंत में रिलीज होने की पूरी सम्भावना है। गौरतलब है कि पंचायत के पहले दोनों सीजन को लोगों का बेहद प्यार मिला है। ऐसे में पंचायत के सीजन 3 के लिए लोग पहले से तैयार बैठे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।