हाइलाइट्स :
बॉक्स ऑफिस पर वॉर, सई रा नरसिम्हा रेड्डी और जोकर फिल्म रिलीज
'वॉर' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका
साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म
टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन का जबरदस्त एक्शन
'जोकर' और 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की भी अच्छी शरूआत
राज एक्सप्रेस। गांधी जयंती के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में (वॉर, सई रा नरसिम्हा रेड्डी और जोकर) रिलीज की गई, जिसका काफी समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। तीनों फिल्म काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं और इन फिल्मों को क्रिटिक्स द्वारा अच्छे रिव्यु भी मिले हैं। तो आइए जानते इन फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है। हम सबसे पहले बात करते हैं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के बारे में।
1. ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' ने मचाया तहलका :
ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन की कमाई से तहलका मचा दिया है। जैसा की हमने पहले बताया था कि, फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा प्रदर्शन देखने को मिला था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त शुरूआत की है। ट्रेड जानकारों का दावा है कि, फिल्म 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गयी है। बॉक्स ऑफिस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरूआती दिन में कुल 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने टाइगर के करियर की सबसे अधिक कमाई भी दर्ज की है और ऋतिक के लिए यह सातवीं सबसे बड़ी फिल्म है, जो 70 प्रतिशत की बम्पर ऑक्यूपेंसी ओपनिंग है। गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को पूरा फ़ायदा मिला और दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े।
फिल्म के एक्शन ने उड़ाए दर्शकों के होश :
आपको बता दें कि, 'वॉर' फिल्म में ऋतिक और टाइगर के एक्शन सीन ने सबके होश उड़ा दिए। फिल्म के एक्शन काफी खतरनाक दिखाया गया है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन को बॉलीवुड में लाने में कामयाब रही है। फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है और फिल्म में सबसे ज्यादा मजेदार सीन वो होता है, जिसमें टाइगर और ऋतिक के बीच एक्शन होता है। फिल्म में आपको टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन को बचाते हुए भी नज़र आएंगे।
'वॉर' फिल्म को मिले स्क्रीन :
वहीं अगर 'वॉर' फिल्म के स्क्रीन की बात करें, तो इस फिल्म को भारत में हिंद, तमिल, तेलुगु को मिलाकर 4000 स्क्रीन मिले हैं। वहीं ओवरसीज में इस फिल्म 1350 स्क्रीन मिले हैं और दुनिया भर में इस फिल्म को कुल 5350 स्क्रीन मिले हैं।
2. सई रा नरसिम्हा रेड्डी :
अगर हम साउथ फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की बात करें, तो यह फिल्म वॉर के आगे थोड़ी फीकी नज़र आई। फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। अपने पहले दिन, पीरियड ड्रामा ने अपने शुरूआती दिन में हैदराबाद RTC X रोड्स में 25 लाख रुपये की कमाई की।
चेन्नई में अच्छा प्रदर्शन :
वहीं चेन्नई में सई रा नरसिम्हा रेड्डी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करण को सामूहिक रूप से 32 लाख रुपये में और तेलुगु संस्करण को 25 लाख रुपये की कमाई के साथ और तमिल डब संस्करण को 7 लाख रुपये की कमाई हुई। सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म, तेलुगु फाइटर उयालवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म का प्रोडक्शन चिरंजीवी के बेटे रामचरण ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तमन्नाह, सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू और ब्रह्माजी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
3. जोकर :
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक Joaquin Phoenix की 'जोकर' भारत में पहले दिन लगभग 6 करोड़ रुपये की कमाई की। इस कलेक्शन को देखते हुए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का वीकेंड कमाएगी। फिल्म का निर्देशन टॉड फिलिप्स ने किया है। 2008 में आई क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द डार्क नाइट' के बाद जोकर का किरदार अमर हो गया था। तब से लेकर आज तक यह कैरेक्टर हर बार दर्शकों में अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब होता रहा है।
जोकर और सई रा नरसिम्हा रेड्डी को मिले कम स्क्रीन :
ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के मुकाबले 'जोकर' और 'साई रा' दोनों को हिंदी में 20 प्रतिशत स्क्रीन्स कम मिले। हालांकि अब तक की रिपोर्ट्स की मानें तो जोकर और सई रा नरसिम्हा रेड्डी और वॉर तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी शुरूआत की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।