राज एक्सप्रेस। इन दिनों कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के कारण सिनेमा घर बंद हैं, जिसके कारण कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। सभी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के बाद अब विद्या बालन की फिल्म में OTT प्लेटफॉर्म की राह पर चल दी हैं।
अब विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'शकुंतला देवी' थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी, बल्कि फिल्म सीधे आपके मोबाइल फोन और टीवी तक पहुंचेगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके वर्ल्ड प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। हालांकि रिलीज डेट अभी तय नहीं है।
विद्या बालन ने दी जानकारी:
अभिनेत्री विद्या बालन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने ये जानकारी साझा करते हुए लिखा, "ये ऐलान करते हुए खुश हूं कि, 'शकुंतला देवी' जल्द प्राइम वीडियो पर आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। रोमांचित हूं कि, हम ऐसे अकल्पनीय समय में आपका मनोरंजन कर पा रहे हैं।"
ये कलाकार आएंगे नजर:
विद्या बालन की ये फिल्म मानव कम्प्यूटर के नाम से मशहूर प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या के अलावा अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी नजर आएंगे। सान्या ने जहां शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का रोल किया है, वहीं अमित ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल निभाया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल लंदन में शुरू हुई थी।
शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है फिल्म:
आपको बता दें कि, ये फिल्म शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है, जो सेकंड के भीतर अविश्वसनीय रूप से कठिन से कठिन सवाल को चुटकी में सुलझा लेने के लिए प्रसिद्ध है। इस फिल्म में विद्या बालन संग सान्या मल्होत्रा ने भी काम किया है। सान्या इस फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। साथ ही अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें कि, विद्या बालन की ये फिल्म 8 मई को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोराना वायरस के चलते ये फिल्म अधर पर लटक गई। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।