अमेज़न प्राइम वीडियो का चर्चित वेब सीरीज 'इनसाइड एज' (Inside Edge) की सफलता के बाद मेकर्स इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को रिलीज करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। मेकर्स ने वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' (Inside Edge Season 3) की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' का पोस्टर शेयर करते हुए वेब सीरीज के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 'इनसाइड एज' में विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा और आमिर बशीर मुख्य भूमिकाएं निभाते रहे हैं। मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें इन तीनों कलाकारों के किरदारों को ही दिखाया गया है।
कब रिलीज होगी वेब सीरीज:
ऐमजॉन प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि, 'इनसाइड एज सीजन 3' की स्ट्रीमिंग 3 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट बनी यह वेब सीरीज खेल में होने पावर, मनी, फेम के गेम को उजागर करती है। इसके पिछले दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया था।
ये कलाकार आएंगे नजर:
वहीं अगर 'इनसाइड एज सीजन 3' में नजर आने वाले स्टार कास्ट की बात करें, तो रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल मीडिया ऐंड ऐंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज में एक बार फिर विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
अमेज़न प्राइम के अपर्णा पुरोहित ने कही यह बात:
अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, अपर्णा पुरोहित ने कहा, "पहला हमेशा खास होता है! इंटरनेशनल एम्मीज के लिए नॉमिनेट हो चुकी सीरीज इनसाइड एज ऐसी पहली इंडियन अमेज़न ओरिजिनल थी, जिसे बड़ी तारीफ और शाबाशी मिली थी और इसने स्टोरीटेलिंग के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे। एक्सल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ हमारे जुड़ाव ने विभिन्न जॉनर के चंद दिलकश नैरेटिव पेश करने में हमारी लगातार मदद की है।"
रितेश सिधवानी ने कही यह बात:
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, "इनसाइड एज को दर्शकों और समीक्षकों की समान रूप से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें एक और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इनसाइड एज फ्रैंचाइज़ का तीसरा सीजन इस बात का सबूत है कि, एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम दिलचस्प फॉर्मेट के माध्यम से अपने रचनात्मक विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।