बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या 2' (Aarya 2) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। इस वेब सीरीज का पहला भाग बहुत सफल रहा था, जिसके बाद से ही दर्शक 'आर्या 2' का इंतजार कर रहे थे। फैंस इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। बीते दिन इस वेब सीरीज की मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, अब वेब सीरीज 'आर्या 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस सीरीज के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
सुष्मिता सेन ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी वेब सीरीज 'आर्या 2' के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी है। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर कर दर्शकों का शुक्रिया कहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आपके धैर्य के लिए शुक्रिया।"
कैसा है ट्रेलर:
'आर्या 2' के ट्रेलर में सुष्मिता सेन एक बार फिर से शेरनी की तरह दहाड़ती दिखाई दे रही हैं। इस वेब सीरीज का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। सुष्मिता की इस वेब सीरीज के ट्रेलर पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। दूसरा सीजन आर्या के बदले, बच्चों की सुरक्षा और इसी क्रम में डॉन बनने की कहानी को रेखांकित करता है। आर्या की कहानी राजस्थान में स्थापित है।
ये कलाकार आएंगे नजर:
बता दें कि, वेब सीरीज 'आर्या' के साथ सुष्मिता सेन ने डिजिटल डेब्यू के साथ-साथ अभिनय में वापसी की है। इस सीरीज के साथ राम माधवानी वेब स्पेस में एंट्री ली है जिसने इसे और भी खास बना दिया है। सुष्मिता के अलावा, सीरीज में चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे और इसके दूसरे एडिशन में नए करैक्टर दिखाई देंगे। 'आर्या 2' 10 दिसम्बर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
राम माधवानी ने कही यह बात:
दूसरे सीजन को लेकर राम माधवानी ने कहा कि, "आर्या का किरदार एक तरफ ताकत का प्रतीक है तो दूसरी ओर वो बेहद संवेदनशील भी है। अपने परिवार को बचाने और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उसे अपने अतीत से लड़ना होगा। दूसरे सीजन में दर्शक आर्या का बिल्कुल बदला हुआ रूप देखेंगे। पहले सीजन में हमने देखा कि, आर्या अपने आस-पास घट रही घटनाओं को लेकर एक नैतिक स्टैंड लेती थी, मगर इस बार उसके सामने सरवाइवल सबसे अहम गुण होगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।