50 एपिसोड पूरे करने को लेकर मुख्य कलाकारों ने अपना उत्साह साझा करते हुए कई खास बातें बताई।
इस शो ने मुझे पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी बना दिया है।
मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई एपिसोड्स पूरे करेंगे और ऐसी उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे।
राज एक्सप्रेस। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले 'सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू', शो 'मे आई कम इन मैडम' का नया सीजन और सावधान इंडिया की नई थीम क्रिमिनल डिकोडेड ने अपने पूरे 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।
सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू में धीरज धूपर, अमनदीप सिद्धू और करणवीर बोहरा मुख्य भूमिका में हैं। जबकि 'मे आई कम इन मैडम' में संदीप आनंद और सपना सिकरवार के साथ आकर्षक और खूबसूरत अभिनेत्री नेहा पेंडसे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इनके बेजोड़ प्रदर्शन और उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह की क्रिमिनल दिमाग को समझकर, सतर्क रहने की हिदायत ने लोगों को और भी सजग बना दिया है। इन शोज के 50 एपिसोड पूरे करने को लेकर मुख्य कलाकारों ने अपना उत्साह साझा करते हुए कई खास बातें बताई।
सौभाग्यवती भवः शो की अमनदीप सिद्धू बताती हैं, “मैं अपने किरदार सिया के लिए मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हूं क्योंकि उसने एक लंबा सफर तय किया है और हमारा शो भी ऐसा ही कर रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि यह शो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मेरा मानना है कि इस शो ने मुझे पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी बना दिया है। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा मजबूत इरादों वाला किरदार निभाने का मौका मिला जो बहुत खूबसूरती से विकसित हो रहा है। इसके अलावा दर्शकों के लिए रास्ते में और भी कई ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। इसलिए मैं बस यही कहूंगी कि हमारा शो 'सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू' देखते रहें और हमें उम्मीद है कि हम एक साथ और बड़े मुकाम तक पहुंचेंगे।"
नेहा पेंडसे कहती हैं, ''यह बहुत अच्छा एहसास है कि हमने अपने शो के 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, लेकिन हमें यह भी विश्वास था कि शो निश्चित रूप से आगे तक आएगा क्योंकि दर्शक शो को इतना प्यार जो दे रहे हैं। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कल ही हमने शूटिंग शुरू की थी और यहां हम पहले से ही आधी सेंचुरी पूरे करने का जश्न मना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई एपिसोड्स पूरे करेंगे और ऐसी उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।