सलमान खान के शो Bigg Boss 15 का पहला प्रोमो Social Media
टीवी शोज़

सलमान खान के शो Bigg Boss 15 का पहला प्रोमो, TV से पहले OTT पर होगा स्ट्रीम

Bigg Boss 15 OTT Promo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने शो का पहला प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है। टीवी से 6 हफ्ते पहले इसका प्रसारण OTT पर शुरू कर दिया जाएगा।

Author : Sudha Choubey

Bigg Boss 15 OTT Promo: टेलीव‍िजन के सबसे पॉपुलर और रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15 वां सीजन (Bigg Boss 15) जल्द ही शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) ने ईद के मौके पर बिग बॉस के 15वें सीजन का ऐलान कर दिया है। सलमान ने बिग बॉस ओटीटी का पहला प्रोमो रिलीज कर फैंस को ईदी दे दी है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वूट पर किया जाएगा प्रीमियर:

बता देंकि, बिग बॉस के इस सीजन में कई चौंकाने वाले टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले हैं। 'बिग बॉस 15' अब 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा और अब इसे टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वूट' (Voot) पर प्रीमियर किया जाएगा। 'बिग बॉस 15' को इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) के नाम से लॉन्च किया गया है। Voot ने अपने इंस्टाग्राम इस सीजन का पहला प्रोमो शेयर किया है।

Bigg Boss 15 का प्रोमो रिलीज:

सामने आए प्रोमो में सलमान खान ठहाके लगाते नज़र आ रहे हैं और कहते हैं, "इस बार का बिग बॉस क्रैज, कितना ओवर द टॉप... टीवी पर बैन हो जाएगा, टीवी पर मैं होस्ट करूंगा। वूट में, शूट में... ताकि उससे पहले आप देखो वूट पे।" यह रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वूट' के अलावा टीवी पर भी रिलीज किया जाएगा , जिसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे।

इस दिन से शुरू होगा शो:

वहीं इस प्रोमो के साथ शो के रिलीज होने की डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, टीवी से वूट पर 'बिग बॉस 15' शुरू किया जा रहा है, जिसे आप 8 अगस्त से देख सकते हैं। बिग बॉस (Bigg Boss) पहले छह सप्ताह ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम किया जायेगा और फिर धीरे-धीरे टेलीविजन पर शिफ्ट किया जायेगा। 'बिग बॉस ओटीटी', जो वूट पर स्ट्रीम होगा, एक 'जनता' फैक्टर पेश करेगा। नया प्रारूप आम आदमी को 'बिग बॉस ओटीटी' की असामान्य शक्तियां देगा, जिससे वे प्रतियोगियों और प्रतियोगियों के ठहरने, कार्यों और शो से बाहर निकलने में सक्षम होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT