एमटीवी हसल 2.0 का प्रीमियर 3 सितंबर को होगा Pankaj Pandey
टीवी शोज़

एमटीवी हसल 2.0 का प्रीमियर 3 सितंबर को होगा

एमटीवी हसल 2.0 का प्रीमियर 3 सितंबर को होगा और यह शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होगा। हाल ही में मुंबई में मीडिया की मौजूदगी में शो को लॉन्च किया गया।

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। एमटीवी हसल 2.0 का प्रीमियर 3 सितंबर को होगा और यह शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होगा। हाल ही में मुंबई में मीडिया की मौजूदगी में शो को लॉन्च किया गया। एमटीवी हसल 2.0 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लॉन्च के मौके पर बादशाह और चार स्क्वैड बॉस ने मंच पर शानदार परफॉर्मेंस दी ।

लॉन्च इवेंट के दौरान मौजूद बादशाह ने कहा," एमटीवी हसल 2.0 गुमनाम रैपर्स को अपनी पहचान बनाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है। मुझे तो सनसनी तब पैदा होती है, जब व्यक्ति में कौशल के साथ कला के लिए और ज्यादा बेहतर करने की भूख और इच्छा जाग्रत होती है। यह शो उसी अनोखे जुनून की खोज करता है। मैं दर्शकों को उस नई प्रतिभा के शक्तिशाली प्रदर्शन का अहसास कराने के लिए उतावला हूं, जिसे हम खोजकर लाए हैं।’’

रैप आईकन डी एमसी ने बताया, ‘‘लेटेस्ट सीज़न में स्क्वैड बॉस बनने का अहसास अद्भुत है। इस शो ने भारतीय रैप के परिदृश्य को शून्य से लेकर मुख्य धारा के दर्शकों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई है। मेरे हिसाब से जो प्रतियोगी प्रस्तुति, आत्मविश्वास और म्युज़िकैलिटी का बेहतरीन संतुलन प्रदान करेगा, उसके विजेता बनने और ट्रॉफी जीतने की काफी अच्छी संभावना होगी।’’

मशहूर गीतलेखक और रैपर डीनो जेम्स ने कहा, ‘‘आगे का खेल बहुत दिलचस्प होने वाला है, सभी लोग जोश से भरे हुए और तैयार हैं। रैप ने पूरे देश के स्टोरीटैलर्स को अपने दिल की सबसे करीबी भावनाओं को साझा करने के लिए प्रेरित किया है। हसल 2.0 पूरे देश के सामने यह कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर रहा है। मुझे विश्वास है कि यह शो प्रतियोगियों, फैंस और दर्शकों को बहुत ही शानदार अनुभव प्रदान करेगा।’’

पूर्व हसल रनर-अप और स्क्वैड बॉस, ईपीआर ने कहा, ‘‘रैप अभिव्यक्ति का एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है और देश में यह स्थिर रूप से क्रांतिकारी परिवर्तन से गुजरा है। एमटीवी हसल 2.0 इस शैली में प्रतिभा की विविधता को आमंत्रित कर उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है, ताकि कलाकार, स्टोरीटैलर्स और अग्रणी कवियों को निडरता से अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT