टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) एक नई वेब सीरीज 'ब्रेक प्वाइंट' (Break Point) को लेकर दुनिया के सामने अपनी अनकही कहानी को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा अभिनीत ये वेब सीरीज Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी। हालांकि वेब सीरीज के रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है। इसी बीच मेकर्स ने इस वेब सीरीज का पोस्टर जारी किया है।
'ब्रेक प्वाइंट' का फर्स्ट लुक जारी:
'ब्रेक प्वाइंट' का फर्स्ट लुक पोस्टर 27 अगस्त को जारी किया गया था। निर्माताओं ने आज एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिएंडर पेस और महेश भूपति हैं। पोस्टर सामने आने के बाद फैंस इस वेब सीरीज के लिए उत्साहित हैं।
Zee5 ने शेयर किया पोस्टर:
'ब्रेक प्वाइंट' का नया पोस्टर Zee5 के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "भारत के पहले ग्रैंड स्लैम विजेता और 4x ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन का एक और पक्ष है। महेश और लिएंडर की अनकही कहानी का प्रीमियर विशेष रूप से ZEE5 पर किया जाएगा।" साथ ही Breakpoint, Coming Soon, BromanceToBreakup के साथ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि, इस वेब सीरीज के जरिए टेनिस स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति की उपलब्धियों के साथ-साथ उनका सफर भी दिखाया जाएगा। ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज होगी, जिसमें इन दोनों को एक मशहूर और सफल युगल टीम के रूप में दिखाया जाने वाला है। खासकर इस सीरीज में इन दोनों की जोड़ी में आया ब्रेकपॉइंट दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि, यह जोड़ी 1990 के दशक के अंत में सबसे खतरनाक युगल जोड़ी में से एक रही है और यहां तक कि, वर्ष 1999 में दुनिया में नंबर 1 स्थान पर रहे। लिएंडर पेस और महेश भूपति ने आठ ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीते। उन्होंने काफी समय तक विश्व टेनिस पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि, उन्हें किस चीज ने अलग किया यह अभी भी अज्ञात है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।