KBC 13: अमिताभ बच्चन ने बताई शो का होस्ट बनने की वजह, हुए इमोशनल Social Media
टीवी शोज़

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने बताई शो का होस्ट बनने की वजह, हुए इमोशनल

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में नजर आ रहें हैं। शो में उनके परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आईं।

Author : Sudha Choubey

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये शो लंबे समय से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है, जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं। साल 2000 में शुरू हुआ ये शो लोगों के दिलों और घरों तक पहुंच गया है। शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में उनके परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आईं।

शानदार शुक्रवार में पहुंची बिग बी की फैमिली:

बता दें कि, शो में शानदार शुक्रवार के 'KBC 13' के 1000 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस मौके पर शो में मेहमान के तौर पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आईं। इतना ही नहीं इस खास मौके पर बिग बी की पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन भी ऑनलाइन शो का हिस्सा बनीं। सोनी टीवी ने इस एपिसोड का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन केबीसी की जर्नी को याद कर इमोशनल होते दिख रहे हैं और साथ ही शो को लेकर कई अनसुनी बातें भी बताईं।

प्रोमो आया सामने:

प्रोमो में अमिताभ बच्चन से उनकी बेटी पूछती हैं, "केबीसी शो के 1000 एपीसोड हो गए हैं, आपको कैसा लग रहा है?" इस सवाल पर अमिताभ कहते हैं," शो को दरअसल 21 साल हो गए हैं। साल 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी। सब लोग कह रहे थे कि आप बड़े परदे से छोटे परदे पर जा रहे हैं। इससे आपकी इमेज को नुकसान होगा, मुझे कोई आइडिया नहीं था। लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थीं कि, मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है, वह मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिएक्शन आया, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई।"

वहीं शो का हिस्सा बनीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने बताया कि, वह आरती नायक के लिए यह गेम खेलेंगी और यहां से मिलने वाले प्राइज मनी को उनके एनजीओ सखी फाउंडेशन को देंगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, सोनाली नायक गरीब बच्चियों को फ्री में पढ़ाती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT