KBC 12: जुगल भटट् ने दिया 6 लाख 40 हजार के सवाल का गलत जवाब Social Media
टीवी शोज़

KBC 12: जुगल भटट् ने दिया 6 लाख 40 हजार के सवाल का गलत जवाब

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने रोलओवर कंटेस्टेंट जुगल भट्ट बैठे नजर आए।

Author : Sudha Choubey

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने रोलओवर कंटेस्टेंट जुगल भट्ट बैठे नजर आए। 28 दिसंबर को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर जुगल भट्ट ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने 20 हजार रुपये जीत लिए थे। 40 हजार रुपये के सवाल से खेल की शुरुआत हुई। अमिताभ बच्चन ने उनसे 11वां प्रश्न यानी 6 लाख 40 हजार का पूछा था, जिसका जवाब उन्होंने गलत दिया। वह घर तीन लाख 20 हजार रुपये की धनराशि लेकर गए।

बता दें कि, जुगल भट्ट के साथ ढेर सारी मस्ती-मज़ाक करते हुए अमिताभ बच्चन ने खेल को आगे बढ़ाया। क्योंकि जुगल रैप के शौकीन थे, इसलिए बिग बी ने जुगल के साथ रैप भी किया और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा भी की। वैसे 'बिग बी' ये हर कंटेस्टेंट के साथ करते हैं, ताकी कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर थोड़ा सहज महसूस कर सके। जुगल ने केबीसी में कई सवालों का जवाब रिस्क के साथ दिया।

पूछा गया था ये सवाल:

अमिताभ बच्चन ने जुगल भट्ट से 40 हजार रुपये के सवाल से खेल की शुरुआत की। जुगल भट्ट ने 11वें सवाल का गलत जवाब दिया और वह बाहर हो गए। उनसे पूछा गया था- इनमें से किस प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के स्थल को स्थापित तौर पर कोटाडा टिम्बा के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ 'बड़ा किला' होता है?

A- बनावली

B- धोलावीरा

C- लोथल

D- राखीगढ़ी

इसका सही जवाब धोलावीरा था।

इस सवाल का सही जवाब 'धोलावीरा' था। जबकि जुगल ने लोथल जवाब दिया था, जो कि गलत था। वह इसी सवाल पर गेम क्विट कर देते हैं। वह 3 लाख 20 हजार रुपये जीत कर घर लौट जाते हैं। बता दें कि, जुगल भट्ट पेशे से एक रैपर हैं। वह गुजरात के रहने वाले हैं। शो में अमिताभ बच्चन संग जुगल भट्ट ने काफी बातें कीं जो दर्शकों के लिए भी मनोरंजक साबित हुईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT