दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा, बताया- क्यों बंद हो रहा है शो Social Media
टीवी शोज़

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा, बताया- क्यों बंद हो रहा है शो

हाल ही में खबर आई थी कि, 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर होने वाला है, जिसके बाद सभी शो के बंद होने का कारण जानना चाह रहे थे। अब कपिल शर्मा ने खुद ही फैंस को वजह बता दी है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। सोनी टीवी का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि, ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा। यह बात सामने आते ही सभी उदास हो गए और कयास लगाने लगे कि, आखिर शो किस वजह से ऑफ एयर हो रहा है। अब कपिल शर्मा ने खुद ही फैंस को वजह बता दी है। कहा जा रहा था कि, 'द कपिल शर्मा शो' फरवरी के मध्य तक बंद हो सकता है। इसे लेकर फैन्स लगातार ट्विटर पर कपिल शर्मा से ट्विटर पर सवाल पूछ रहे थे। कपिल शर्मा ने पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए बताया कि, शो को बंद हो रहा है।

कपिल शर्मा ने दी जानकारी:

दरअसल, बीते दिन कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #AskKapil सेशन में अपने फैंस से बात की। इस दौरान एक फैन ने कपिल शर्मा से सवाल पूछा कि, "द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर क्यों हो रहा है?"

इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने लिखा है, "ताकि मैं घर पर रहकर अपनी पत्नी के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत कर पाऊं।"

वहीं कपिल शर्मा का ये जवाब देखकर फैन ने कहा कि, "आप अनाया को क्या तोहफा देना चाहते हैं। बहन या फिर भाई...?"

इस सवाल के जवाब में कपिल शर्मा ने कहा कि, "लड़का हो या लड़की... जो भी हो तंदुरुस्त होना चाहिए।" गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनाया का जन्मदिन सेलीब्रेट किया है।

बता दें कि, जब खबर आई थी कि, शो बंद हो रहा है तब ये भी बताया कि सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही शो ऑफ एयर होगा। कुछ दिनों के गैप के बाद कपिल फिर इस शो में जुलाई में वापसी करेंगे वो भी नए रंग रूप के साथ। कहा यह भी गया था कि, अभी भले ही शो कोरोना महामारी के कारण बिना ऑडियंस के चल रहा है, लेकिन जुलाई में जब शो फिर से ऑन एयर होगा, तब इसमें पहले की तरह ऑडियंस भी नजर आएगी। 2018 में शुरू हुए इस शो ने दो साल में ही अपनी पहचान कायम की है। इस शो में तमाम मनोरंजन और क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों को कपिल शर्मा बुलाते रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT