Bigg Boss के घर में निशांत भट्ट पर भड़कीं अक्षरा सिंह Social Media
टीवी शोज़

Bigg Boss के घर में निशांत भट्ट पर भड़कीं अक्षरा सिंह, सामने आया प्रोमो

शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) शुरू हो चुका है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर की बॉस लेडी अक्षरा सिंह और निशांत भट्ट के बीच हुई झड़प सुर्खियों में छाई हुई है।

Sudha Choubey

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस ओटीटी' में हर दिन अब एक नए लेवल का ड्रामा हो रहा है। एक के बाद एक हर कंटेस्‍टेंट का गेम प्‍लान भी समझ आने लगा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर की बॉस लेडी अक्षरा सिंह और निशांत भट्ट के बीच हुई झड़प सुर्खियों में छाई हुई है। इस लड़ाई की शुरुआत जीशान के कैप्टन प्रतीक को की गई शिकायत के साथ हुई थी।

निशांत और अक्षरा के बीच हुई लड़ाई:

शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए गए शो के एपिसोड में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट के बीच किचन ड्यूटीज और खाना बनाने को लेकर बहस होती है। इतना ही नहीं, दोनों के बीच बात काफी बढ़ जाती है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है, जिसमें निशांत और अक्षरा गार्डन एरिया में एक-दूसरे से भ‍िड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, निशांत और अक्षरा के बीच खाना पकाने और चॉपिंग को लेकर सुबह-सुबह झगड़ा हुआ है। अक्षरा का पारा इतना हाई हो जाता है कि, वह चिल्‍लाते हुए कहती हैं, "माथा पर चढ़कर हगो मत। रोड छाप मत समझो कोई भी।" इस पर निशांत भी जवाब देते हुए कहते हैं, "मुझे जब जो बोलना है, मैं बोलूंगा।"

इस पूरे झगड़े की शरुआत जीशान खान से हुई। उन्‍हें चॉपिंग की जिम्‍मेदारी मिली है। वह अक्षरा से आकर कहते हैं, 'ये लोग खाना डिसाइड ही नहीं कर रहे हैं, तो मैं चॉपिंग नहीं करूंगा।' इसके बाद मामला गार्डन एरिया में पहुंचता है। वहां निशांत कहते हैं कि, अगर वो किचन में हैं तो कुछ चीजें उनकी मर्जी से भी होनी चाहिए। इस पर अक्षरा कहती हैं कि, ये सब आपसी समझौते से होता है। जीशान कहते हैं कि, वह किसी के नौकर नहीं हैं, जो अगले के कहने पर काम करेंगे। निशांत कहते हैं कि, उन्‍हें अंदाजा नहीं है कितना प्‍याज और कितने टमाटर चॉप होने चाहिए। अक्षरा कहती हैं कि उन्‍हें पता है। इस पर निशांत कहते हैं कि आपको पता है तो आप कर लीजिए। इस बात पर अक्षरा काफी नाराज हो जाती हैं और निशांत पर भड़क जाती है।

आपको बता दें कि, वूट (Voot) ऐप पर प्रसारित होने वाले इस शो को दर्शक स‍िर्फ एक घंटे के ल‍िए नहीं बल्कि 24 घंटे लाइव देख सकेंगे। इतना ही नहीं, इस बार इस शो में कंटस्‍टेंट को क्‍या सजा म‍िलेगी या उन्‍हें हर द‍िन कंटस्‍टेंट का परफॉर्मेंस देखकर मजा आया या नहीं, इसका भी र‍िपोर्ट कार्ड दर्शकों के हाथों में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT