कुशाल पंजाबी का निधन Social Media
मनोरंजन

टीवी अभिनेता कुशाल पंजाबी का निधन, करणवीर बोहरा ने दी जानकारी

टेलीविजन अभिनेता कुशाल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। कुशाल के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • टीवी एक्टर कुशाल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन

  • एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर दी निधन की जानकारी

  • करण ने लिखा- तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया

  • कुशाल के निधन से टीवी जगत सदमे और शोक में

राज एक्सप्रेस। टेलीविजन अभिनेता कुशाल पंजाबी, जिन्हें आखिरी बार इश्क में मरजावां में डैनी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। 37 साल की उम्र में कुशाल पंजाबी का निधन हो गया। कुशाल के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए दी। करण ने इस पोस्ट में लिखा कि, तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है।

डिप्रेशन में लगा ली फांसी :

जानकारी के मुताबिक, कुशाल पंजाबी डिप्रेशन में थे और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बीती रात घर पर कुशाल का शव लटका मिला। आज दोपहर 1 बजे कुशाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान है।

करणवीर बोहरा ने लिखा नोट :

करणवीर ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "तुम्हारे निधन ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे पता है तुम जहां कहीं भी हो एक खुशहाल जगह पर हो। जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उसने मुझे हमेशा प्रेरित किया.... लेकिन मुझे क्या पता था।"

करणवीर ने आगे लिखा है कि, "तुम्हारी डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, एक पिता की जिम्मेदारी और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, तुम्हारा खुशमिजाज स्वभाव, तुम्हारी गर्मजोशी, जो बहुत सरल थी। मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं।"

करण के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कमेंट किया, 'क्या? हे भगवान। कब? और कैसे?'

बतौर मॉडल और डांसर के रूप में करियर :

कुशाल पंजाबी ने अपना करियर बतौर मॉडल और डांसर के तौर पर शुरू किया था। वो पिछले दो दशकों से काम कर रहे थे। साल 1995 में डीडी मेट्रो चैनल पर सीरियल 'ए माउथफुल ऑफ स्काई' से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'लव मैरिज', 'सीआईडी', 'देखो मगर प्यार से', 'कभी हां कभी ना', 'ये दिल चाहे मोर', 'झलक दिखला जा 7' और 'इश्क में मरजावां' जैसे शो में काम किया है।

पर्सनल लाइफ :

कुशाल पंजाबी के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की, उनका एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था। कुशाल पंजाबी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार के साथ 'अंदाज', फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'लक्ष्य', अजय देवगन के साथ 'काल', सलमान संग 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT