राज एक्सप्रेस। पूरा भारत आज कोरोना का का दंश बुरी तरह झेल रहा है। पूरे देशभर के राज्यों में कोरोना के मामलों और मौत का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही इस वायरस की चपेट में आने से बड़े से बड़ा दिग्गज नेता और अभिनेता भी बचने में नाकाम रहा है। देशभर में कोरोना की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल से अब तक कोरोना के चलते ही कई नेता और अभिनेता की मृत्यु की खबर भी सामने आई हैं। वहीं, अब टॉलीवुड निर्देशक और लेखक एन साई बालाजी प्रसाद की कोरोना संक्रमण के चलते ही निधन होने की खबर सामने आई है।
टॉलीवुड निर्देशक की कोरोना के चलते मौत :
दरअसल, टॉलीवुड निर्देशक और लेखक एन साई बालाजी प्रसाद कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें गचीबाउली के सरकारी टीम्स में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज यही चल रहा था, लेकिन आज यानि सोमवार को उनका निधन हो गया। बताते चलें, बालाजी की उम्र 57 वर्ष थी और उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं पुत्री हैं।
बालाजी का करियर :
बताते चलें, एन साई बालाजी प्रसाद ने तेलुगू फिल्मों के वरिष्ठ निदेशक रवि राजा पीनीसेट्टी के साथ फिल्म बनाने का अनुभव हासिल किया। उस के बाद बालाजी आंध्र प्रदेश के तिरुपति के निवासी हो गए। यहां उन्होंने श्रीहरि के साथ 'शिवाजी' और 'ओरे तम्मुदु' बनायी। इसके अलावा उन्होंने मेगास्टार चिरंजीवी और रंभा अभिनीत, वर्ष 1998 में आई फिल्म 'बावगुरु बागुननारा' की पटकथा भी लिखी थी। इस फिल्म का निर्माण नागेंद्र बाबू ने अपने बैनर अंजना प्रोडक्शंस के तले किया था।
तेलुगु फिल्म उद्योग शोक की लहर :
एन साई बालाजी प्रसाद टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म) निर्देशक होने के साथ ही एक लेखक के तौर पर भी जाने जाते थे, उनकी मृत्यु की खबर सामने आने पर पूरे तेलुगु फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग में शोक का माहौल छा गया है। साथ ही कई तेलुगू अभिनेताओं और हस्तियों ने उनकी मृत्यु पर शोक भी जताया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।