हाइलाइट्स:
बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में (द जोया फैक्टर, प्रस्थानम और पल पल दिल के पास) आज रिलीज
रिलीज हुई तीन फिल्मों के बीच कौन सी फिल्म देखने के लिए दर्शक सबसे ज्यादा उत्साहित हैं
पल पल दिल के पास का निर्देशन सनी देओल और उनके बेटे करण देओल ने किया है
पल पल दिल के पास से करण देओल की बॉलीवुड डेब्यू
राज एक्सप्रेस। सभी सिनेफाइल्स के लिए शुक्रवार सप्ताह का सबसे अच्छा दिन होता है। आज शुक्रवार 20 सितंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में (द जोया फैक्टर, प्रस्थानम और पल पल दिल के पास) रिलीज की गयी है। ऐसे तो ये तीनो ही फिल्म अच्छी हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतेगी।
फिल्म का नाम- पल पल दिल के पास
स्टार कास्ट- करण देओल, साहेर बंबा
निर्देशक- सनी देओल
निर्माता- ज़ी स्टूडियोज़, सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड
मूवी टाइप- रोमांस, ड्रामा
पल पल दिल के पास के लिए देखा गया क्रेज :
आपको बता दें कि, सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' के लिए दर्शकों के बीच क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल और साहेर बंबा की पहली फिल्म है। एक रोमांटिक ड्रामा होने के नाते, फिल्म को करण के दादा और महान अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा नियंत्रित किया गया है।
फिल्म में 7 गाने:
इस फिल्म में कुल 7 गाने हैं, जिसका संगीत टिप्पर-परम्परा और तनिष्क बागची द्वारा रचित है और गीत सिद्धार्थ-गरिमा द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह, हंसराज रघुवंशी, ऐश किंग, मोनाली ठाकुर, तपस टंडन और परम्परा ठाकुर ने गाया है। एक गाने में रैप खुद करण देओल ने किया है।
धर्मेंद्र ने किया फिल्म देखने का आग्रह:
इस हफ्ते की शुरुआत में, अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें प्रशंसकों से फिल्म देखने का आग्रह किया गया। उन्होंने लिखा, "प्यारे दोस्तों, कल रात मैंने पहली बार पूरी फिल्म देखी। मैं" PPDKP "के लिए अपनी प्रतिक्रिया का संदेश देने में मदद नहीं कर सका। यह वीडियो, एक विनम्र अनुरोध ....मैं आप सबको प्यार करता हूं..जीते रहो"
फिल्म का नाम- द जोया फैक्टर
स्टार कास्ट- सोनम कपूर, दुलकर सोनम, अंगद बेदी, संजय कपूर, तनु रिषी, सिकंदर खरबंदा
निर्देशक- अभिषेक शर्मा
निर्माता- फॉक्स स्टार स्टूडियो
फिल्म टाइप- रोमांस, कॉमेडी
द जोया फैक्टर :
इस हफ्ते जो दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है वो है, द जोया फैक्टर। इस फिल्म में सोनम कपूर और दुलकर सलमान मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अनुजा चौहान के 2008 के उसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें जोया सोलंकी नाम की एक महिला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली आकर्षण बन जाती है। फिल्म के संगीत की रचना शंकर-एहसान लॉय ने की है और गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। 'द जोया फैक्टर' पूरी तरह से एंटरटेनिंग फिल्म है।
फिल्म का नाम- प्रस्थानम
स्टार कास्ट- संजय दत्त, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, अली फज़ल, चंकी पांडे और सत्यजीत दुबे
निर्देशक- देवा कट्टा
निर्माता- मान्यता दत्त
मूवी टाइप- ड्रामा, एक्शन, क्राइम
प्रस्थानम :
आज सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली तीसरी मेगा फिल्म है 'प्रस्थानम'। यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की होम प्रोडक्शन में बनी है। इस फिल्म में जहां दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने संजय दत्त प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है। 60 वर्षीय स्टार संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, अली फज़ल, चंकी पांडे और सत्यजीत दुबे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म बलदेव प्रताप सिंह और उनके परिवार के राजनैतिक जीवन के आसपास घूमती है।
फिल्म की कहानी:
यह फिल्म नौ साल पुरानी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक होने के बावजूद सियासत पर बनी एक अधकचरी फिल्म लगती है। निर्देशक देवा कट्टा की इस फिल्म की कहानी एक पिता की दो ऐसी संतानों के महाभारत की कहानी है, जो किसी की सुनते नहीं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।