Kashmiri-Hindu Genocide Day: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार ऐसा हो रहा है की कोई फिल्म साल में दोबारा रिलीज की जा रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि उनकी 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए विवेक ने ट्वीट कर घोषणा की है। इस खबर से दर्शकों के बीच अलग ख़ुशी देखी जा रही है।
द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स के लिए ऐतिहासिक क्षण:
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने का ऐलान किया गया है। इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए निर्देशक ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, "घोषणा: #TheKashmirFiles 19 जनवरी - "कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस" पर फिर से रिलीज़ हो रही है। यह पहली बार है जब कोई फिल्म साल में दो बार रिलीज हो रही है। अगर आप इसे बिग स्क्रीन पर देखने से चूक गए हैं, तो अभी अपने टिकट बुक करें👇"
अनाउंसमेंट सुन दर्शक हुए एक्ससिटेड :
इस खबर ने पूरे सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है, कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस" के अवसर पर विवेक अग्निहोत्री की इस अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों ने जमकर उस पोस्ट पर रियेक्ट किया हैं और फिल्म निर्देशक द्वारा उनकी उत्सुकता को शांत भी किया गया हैं। जब एक यूजर ने 'द कश्मीर फाइल्स' को फिर से देखने के बारे में पोस्ट किया, तो विवेक ने उसे जवाब देते हुए कहा, "कृपया करें। एडवांस बुकिंग की शानदार खबरें आ रही हैं। #TheKashmirFiles।”
हाल ही में, फिल्म निर्माता ने खुलासा किया था कि फिल्म को ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह मिली थी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने इस साल ऑस्कर के लिए 301 फिल्मों की पूरी सूची की घोषणा की थी और इस शॉर्टलिस्ट में 'द कश्मीर फाइल्स' सहित पांच फिल्मों ने जगह बनाई थी।
मार्च 2022 में हुई थी रिलीज :
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, 'द कश्मीर फाइल्स' मार्च 2022 में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर 246 करोड़ रुपये की कमाई की। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी की मुख्य भूमिका वाली 'द कश्मीर फाइल्स' में 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दिखाया गया है। वर्तमान में फिल्म निर्माता 'द वैक्सीन वॉर' पर काम कर रहे हैं, उन्होंने इस फिल्म के बारे में वादा किया है कि 'एक युद्ध की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी जिसे आप नहीं जानते कि भारत ने अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों के साथ लड़ा और जीता भी'।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।