कुछ ऐसा रहा मेनन की वेब सीरीज 'The Himmat Story' का प्रदर्शन Social Media
मनोरंजन

Special Ops 1.5 Review: कुछ ऐसा रहा मेनन की वेब सीरीज 'The Himmat Story' का प्रदर्शन

नीरज पांडेय के डायरेक्शन में बनी अभिनेता केके मेनन की बहुचर्चित वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' के रिव्यू सामने आ चुके हैं। जिसको देख कर वेब सीरीज कैसी है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Kavita Singh Rathore

Special Ops 1.5 Review : नीरज पांडेय के डायरेक्शन में बनी बहुचर्चित अभिनेता केके मेनन की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' का नया सीजन पिछले दिनों रिलीज हुआ। जिसके रिव्यू अब सामने आ चुके हैं। जिसको देख कर वेब सीरीज कैसी है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि, इसके पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। इस पार्ट की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने लम्बे समय के इंतज़ार के बाद इसके दूसरे पार्ट की पेशकश की। जो कि पहले पार्ट का प्रिक्युअल है।

वेब सीरीज के रिव्यू :

पिछले दिनों रिलीज हुई केके मेनन की फिल्म 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' के नए सीजन को जनता काफी पसंद कर रही है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। उसके चलते ही फैन्स को आगे की स्टोरी जानने के लिए उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी। इस बढ़ती लोकप्रियता को देखर दूसरा पार्ट रिलीज किया गया। इस वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग के दम पर जाने जाने वाले अभिनेता के.के. मेनन मुख्य किरदार में है। उनके अलावा आपको इस वेब सीरीज में विनय पाठक, अफताब शिवदासानी और गौतमी कपूर भी नजर आएँगे। इसके रिव्यू की बात की जाए तो, इस फिल्म को 9.4 रेटिंग मिली है।

क्या है वेब सीरीज की कहानी :

बताते चलें, इस वेब सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट के इर्दगिर्द घूमती है। यह कहानी एक एजेंट बनने के सफर को लेकर बनाई गई है कि, उसे एजेंट बनने के लिए अपने जीवन में कितना संघर्ष करना पड़ता है। इस फिल्म में के के मेनन (हिम्मत सिंह) की कहानी दिखाई गई हैं जो, दिल्ली पुलिस के शेख अब्बास (विनय पाठक) द्वारा सुनाई जा रही है। रिटायरमेंट के बाद हिम्मत को डिपार्टमेंट या सरकार से क्या मिले, न मिले, उसके खिलाफ शिकायतों पर कोई एक्शन लिया जाए या न लिया जाए इस पर बनाई गई है।

कलाकारों ने की है काफी मेहनत :

वेब सीरीज को इस प्रकार बनाया गया है कि, दर्शक इसे पसंद करे और इसके लिए सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की है जो, सराहनीय है। हर बार की तरह केके मेनन ने काफी दमदार एक्टिंग की है। उनके अलावा अफताफब की एक्टिंग भी इस बार तारीफे काबिल कही जा सकती है। वहीं, गौतमी कपूर की एक्टिंग भी काफी शानदार रही है। इस वेब सीरीज को कुल 4 एपिसोड में दिखाया गया है। कुल मिलकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, इस वेब सीरीज को देखना बनता है। क्योंकि, इसमें एडिटिंग, कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT