'द फैमिली मैन'  Social Media
मनोरंजन

मनोज बाजपेयी का धमाकेदार डिजिटल डेब्यू, दर्शकों का मिल रहा प्यार

मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दी गई है। लंबे समय से इस सीरीज का मनोज बाजपेयी के फैंस इंतजार कर रहे थे। इस सीरीज से मनोज बाजपेयी ने डिजिटल डेब्यू किया है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स:

  • जासूसी थ्रिलर्स की सूची में 'द फैमिली मैन' रिलीज

  • अमेजॉन प्राइम के मूल सितारे मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में और फैमिली मैन के रूप में

  • 10-एपिसोड की लंबी वेब सीरीज़

  • राज और डीके के निर्देशन में बनी

  • मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू

राज एक्सप्रेस। अमेजॉन प्राइम का नया एक्शन-ड्रामा 'द फैमिली मैन' 20 सितंबर 2019 को रिलीज़ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज़ के पूरे 10 एपिसोड एक साथ जारी कर दिए गए हैं। इन दिनों इस सीरीज की खूब सराहना की जा रही है। अधिकांश भारतीय वेब शो की तरह, द फैमिली मैन तीन एपिसोड बहुत लंबा है।

मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू :

इस वेब सीरीज़ के साथ मनोज बाजपेयी ने अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। 'द फैमिली मैन' 10 एपिसोड वाली एक स्पाई एक्शन ड्रामा सीरिज है, जो आखिर तक आपको बांधे रखती है। इसमें रोमांच है, एक्शन है, इमोशन और सस्पेंस से भरा हुआ है।

द फैमिली मैन की कहानी :

इस शो की कहानी की बात करें तो, यह एक मध्यवर्गीय व्यक्ति की कहानी है, जो गुप्त रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लिए काम करता है। द फैमिली मैन श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के फैमिली और प्रोफेशनल एडवेंचर्स पर आधारित है। शो में अभिनेता मनोज बाजपेयी, श्रीकांत, एक प्यार करने वाले पति और दो बच्चो के पिता हैं। वह गुप्त रूप से भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक गुप्त सेल में काम करता है।

स्टार कास्ट और डायरेक्शन :

'द फैमिली मैन' के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और प्रियामणि की प्रमुख भूमिका है। इनके अलावा इस सीरीज में शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा, मेहेक ठाकुर, नीरज माधव, शरद केलकर, दर्शन कुमारों और श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकार भी हैं। वेब सीरीज की अधिकतर शूटिंग लद्दाख में हुई है।

20 सितंबर को किया गया था जारी :

आपको बता दें कि, बीते माह जुलाई में लॉस एंजिल्स में आयोजित टेलीविज़न क्रिटिक्स एसोसिएशन के ग्रीष्मकालीन प्रेस दौरे में इस श्रृंखला का प्रदर्शन किया गया था। इस श्रृंखला की घोषणा जून 2018 में की गई थी और 10 एपिसोड का पहला सीज़न 20 सितंबर 2019 को जारी किया गया था। 'द फैमिली मैन' हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, जर्मन, जापानी, फ्रेंच, इवालवी, ब्राजीलियन, पुर्तगाली और स्पेनिश में प्रमुख रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर 200 देशों और क्षेत्रों में रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज की ख़ास बात यह है कि, इसे स्मार्टफोन की मदद से शूट किया गया है।

यहां देख सकते है ये वेब सीरीज :

अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) का सब्सक्रिप्शन है, तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं, लेकिन यदि आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे। हालांकि इंटरनेट पर कई साइट्स ऐसी हैं, जहां यह वेब सीरीज उपलब्ध हैं। आप 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज को Khatri Maza और Tamil Rockers जैसी वेबसाईट से डाउनलोड करके देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT