TV Show।'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग  Social Media
मनोरंजन

TV Show।'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग शुरू, मेकर ने दी जानकारी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: खबर आई है कि, शो के मेकर्स ने शूटिंग करने का फैसला लिया है। शो की शूटिंग करने से पहले मॉक शूट किया गया था।

Author : Sudha Choubey

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: लंबे समय के बाद सरकार द्वारा गाइडलाइन के साथ शूटिंग की परमिशन दे दी है। 24 जून से कई टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई है, लेकिन अब भी सोनी सब का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने शूटिंग के लिए परमिशन नहीं दी है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि, शो के मेकर्स ने शूटिंग करने का फैसला लिया है। बता दें कि, आज यानी शुक्रवार को खबर आई है कि, इस शो का शूट शुरू हो गया है।

डायरेक्टर ने दी जानकारी:

शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। मालव ने लिखा, "ROLL...ROLLING...ACTION...115 दिन के बाद शूटिंग फाइनली शुरू हो गई। काम शुरू करके काफी अच्छा लग रहा। दोबारा हंसने के लिए तैयार रहिए।" शो की शूटिंग करने से पहले मॉक शूट किया गया था। मालव ने मॉक शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

शो की शूटिंग 19 मार्च के बाद से ही बंद है। जहां सभी शोज की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है वहीं अब इस शो के फैंस को भी नए एपिसोड का इंतजार है। शो के निर्माता और प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उनके शो की टीम काफी बड़ी है। शो में कई अहम भूमिकाएं साथ नजर आती हैं ऐसे में कम लोगों के साथ काम करने में काफी दिक्कतें हो सकती हैं।

बता दें कि, सब टीवी पर भी 'अलादीन - नाम तो सुना ही होगा' और 'भाकरवड़ी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सामने दिक्कत यह भी थी कि, इस शो की कास्ट काफी बड़ी है। खबरों में कहा जा रहा था कि, कास्ट के कई लोग अभी काम शुरू करने के पक्ष में नहीं थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT