सिर पर हैट, हाथ में बल्ला लिए मिताली राज की तरह दिखी तापसी Social Media
मनोरंजन

सिर पर हैट, हाथ में बल्ला लिए मिताली राज की तरह दिखीं तापसी

साउथ फिल्मों से हिंदी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बन रही बायोपिक को लेकर तैयार हैं।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ फिल्मों से हिंदी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बन रही बायोपिक को लेकर तैयार हैं। मिताली राज की इस बायोपिक फिल्म का नाम 'शाबाश मिथु' है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म का पोस्टर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

तापसी ने शेयर किया पोस्टर :

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के रूप में फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि तुम्हारा पसंदीदा मेल क्रिकेटर कौन है लेकिन आपको पूछना चाहिए कि तुम्हारी पसंदीदा फीमेल क्रिकेटर कौन है। यह वह सवाल है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि, क्या वह खेल से प्यार करता है या इसे खेलने वाले जेंडर से। कैप्टन मिताली राज, आप अल्टीमेट गेम चेंजर होंगी @mithaliraj #ShabaashMithu."

कैसा है पोस्टर :

रिलीज हुए इस पोस्टर में तापसी सिर पर हैट लगाकर हाथों में बल्ला लिए शॉट मारने का प्रयास कर रही हैं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के किरदार में नजर आ रही हैं। साथ ही पोस्टर यह भी बताया गया है कि, यह फिल्म कब रिलीज होगी। आपको बता दें कि, मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के साथ मिताली, कप्तान के तौर पर भी काफी सफल रही हैं।

मिताली राज पर बन रही इस फिल्म को राहुल ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में मिलाती की कहानी को ही फिल्माया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 2 फरवरी 2021 को रिलीज़ होगी।

आने वाली है यह स्पोर्ट्स बायोपिक :

अगर स्पोर्ट्स बायोपिक की बात करें, तो स्पोर्ट्स से जुड़ी कई फिल्में आने वाली हैं। साल 1983 की विश्वकप विजेता टीम पर भी फिल्म बनाई जा रही है, जिसका नाम '83' रखा गया है। फिल्म का निर्देशन कबीर ख़ान कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। बैडमिटन खिलाड़ी साइना नेहावाल पर भी बायोपिक बनाई जा रही है, जिसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम से प्रेरित अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' भी आने वाली है, जिसका टीज़र पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT