राज एक्सप्रेस। तीन महीने से अधिक समय तक बिना रुके मनोरंजन और शानदार गायन के बाद सोनी टीवी का रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' का फिनाले संपन्न हुआ। इस शो को भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी ने जीता। इस दौरान सनी हिंदुस्तानी को 'इंडियन आइडल 11' की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सनी टी-सीरीज़ के अगले प्रोजेक्ट में गाने का मौका भी दिया गया। सनी ने कई क्लासिकल गानों पर परफॉर्म किया और सुरों के इस युद्ध को जीत लिया।
यह कलाकार हुए शामिल :
फिनाले में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, अनूप सोनी, टोनी और सोनू कक्कड़ और सीजन 10 के विजेता सलमान अली जैसी हस्तियां नजर आईं। एक तरफ जहां, 'द कपिल शर्मा शो' के कृष्ण अभिषेक ने फिनाले में अपने कॉमेडी का तड़का लगाया, वहीं होस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी ने अपने आगामी डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को प्रमोट करने के लिए के शो के कंटेस्टेंट के साथ नजर आए।
सुरों के इस महासंग्राम में तीसरे और चौथे नंबर पर अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे। वहीं, 'इंडियन आइडल' का ये सीजन काफी चर्चित रहा। बता दें कि, इस सीज़न में आदित्य और नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
बाकी फाइनलिस्ट को भी मिले गिफ्ट :
शो के पहले और दूसरे रनर-अप रोहित राउत और अंकोना मुखर्जी को 5-5 लाख रुपये मिले, जबकि रिदम कल्याण और आद्रीज घोष जो चौथे और पांचवें स्थान पर रहे, उन्हें 3 लाख रुपये मिले। हर फाइनलिस्ट को प्रायोजकों से लोटस हर्बल्स और गिफ्ट हैम्पर्स से 1 लाख रुपये का चेक भी मिला।
बूट पॉलिश करते थे सनी :
बता दें कि, इंडियन आइडल में भाग लेने से पहले 21 वर्षीय सनी बूट पॉलिश किया करते थे, लेकिन उन्होंने अपनी आवाज से अपनी खास पहचान बनाई है। सनी के पिता नानक भी बूट पॉलिश ही करते थे। उनकी जम्मू में आई बाढ़ के दौरान मौत हो गई थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।