राज एक्सप्रेस। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म का एक और गाना 'Illegal Weapon 2.0' रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले इस फिल्म से रिलीज हुए नोरा फतेही के 'गर्मी' गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कैसा है गाना 'Illegal Weapon 2.0' :
भारत-पाकिस्तान के बीच डांस वॉर पर बनी इस फिल्म के नए गाने 'Illegal Weapon 2.0' में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस वॉर करते नजर आ रहे हैं। यह गाना गैरी संधू के 2017 के चार्टबस्टर 'Illegal Weapon' का रीक्रिएटेड वर्जन है और मूल संस्करण 'Illegal Weapon 2.0' के रूप में अच्छी तरह से एक बड़ी हिट देने जा रहा है। यह गीत इस वर्ष क्लबों और पबों में एक मुख्य आधार बनने जा रहा है। अब तक 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' से रीक्रिएटेड वर्जन 'मुकाबला' या Illegal Weapon 2.0 काफी अच्छा रहा है।
जैस्मीन सैंडलस और गैरी संधू ने गाया है गाना :
'Illegal Weapon 2.0' गाने को जैस्मीन सैंडलस और गैरी संधू ने गाया है। म्यूजिक तनिष्क बागची का है और लिरिक्स प्रिया सराइया ने लिखे हैं। पंजाबी गाने 'Illegal Weapon 2.0' को 'स्ट्रीट डांसर 3d' के लिए रिक्रिएट किया गया है। ऑरिजनल गाने को भी जैस्मीन सैंडलस और गैरी संधू ने ही गाया है।
श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर किया शेयर :
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है, "खेल जारी है, वे सड़कों पर तूफान के साथ आ रहे हैं #IllegalWeapon2, आउट नाउ।" गाने का टीज़र कल रिलीज कर दिया गया था। श्रद्धा कपूर ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा था, जंग जारी है, 'Illegal Weapon 2.0' कल रिलीज होगा। सहज (वरुण धवन) अब समय आ गया है।
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी 3डी डांस फिल्म :
इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी 3डी डांस बेस्ड फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह एबीसीडी फिल्म की फ्रेंचाइजी है। फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और यह 24 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।