South films superstar Chiyaan Vikram received threats Syed Dabeer Hussain -RE
मनोरंजन

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम के पास आया धमकी भरा फोन

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले चियां विक्रम को धमकी भरा फोन आया। इस फोन कॉल के आते ही हड़कंप मच गया है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आयी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आजकल लोग पैसे ऐठने का गलत तरीका अपनाने लगे हैं। कभी फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देते हैं या किसी को धमकी देते हैं। वहीं, अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले चियान विक्रम को धमकी भरा फोन आया। इस फोन कॉल के आते ही हड़कंप मच गया है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आयी। बता दें, इस तरह के फोन कॉल पहले भी कई अभिनेताओं को आ चुके हैं।

चियान विक्रम को मिली धमकी :

दरअसल, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार को चियान विक्रम को उनका घर बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। चियान विक्रम ने बताया कि, उन्हें सोमवार को एक अनजान शख्स ने फोन कॉल किया और उनके घर में बम होने की जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही खोजी कुत्तों और बम निरोधी दस्ते को लेकर अभिनेता के घर पर पहुंची। पुलिस ने कुछ ही देर में अभिनेता के घर की तलाशी ली। हालांकि, पुलिस को अभिनेता के घर से कोई बम नहीं मिला है।

अन्य कई अभिनेताओं को भी मिली थी धमकी :

बताते चलें, अभिनेता चियान विक्रम का घर चेन्नई के बेसेंट नगर एरिये में हैं। पुलिस ने उनके घर और आस-पास की तलाशी अच्छे से करने के बाद उस कॉल को फेक बताया है। पुलिस का कहना है कि, यह कॉल अभिनेता को गुमराह करने के लिए लगाया गया था। पुलिस ने अधिकारियों को इस कॉल का पता लगाने के आदेश दे दिए हैं। बता दें, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार को चियान विक्रम से पहले इस तरह की धमकी भरा फोन अभिनेता विजय, अजित, सूर्या, विजयकांत और रजनीकांत को भी आ चुके हैं।

पुलिस ने बताया :

पुलिस ने बताया कि, 'सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को एक गुमनाम व्यक्ति का फोन आया, जिसने विक्रम के घर पर बम विस्फोट करने की धमकी दी थी। तिरुवनमियुर स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और एक स्निफर डॉग के साथ उनके घर पर तलाशी ली। पुलिस को पता चला कि, विल्लुपुरम में एक व्यक्ति ने फोन कर ये धमकी दी थी। इससे पहले विल्लुपुरम के मरक्कनम में एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और कई अन्य अभिनेताओं को बम की धमकी दी थी। बाद में उस उस व्यक्ति के परिवार वालों ने माफी मांगी थी।' पुलिस ने शक जताया है कि, इस धमकी भरे फोन के पीछे भी उसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT