राज एक्सप्रेस। आज बॉलीवुड में ज्यातादर बायोपिक और हिस्ट्री को लेकर फिल्में बनाई जा रही हैं। जिन्हें जनता काफी पसंद भी कर रही है। इन्हीं हिंदी फिल्मों में हाल ही में आई फिल्म ‘शेरशाह’ भी शामिल है। इस फिल्म के लिए अब अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ अवार्ड :
दरअसल, हाल ही में OTT प्लेटफ्रॉम पर फिल्म ‘शेरशाह’ रिलीज हुई थी। जिसके लिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ अवार्ड दिया गया है। इस अवार्ड को लिए हुए वह कुछ फोटोज में नजर आए, जिसमें वह काफी खुश नजर आरहे हैं। बता दें, सिद्धार्थ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ़ थे ईयर से की थी और अब वह शेरशाह जैसी हिट फिल्मों से भी अपनी पहचान बना रहे हैं। बता दें, यह फिल्म करगिल में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है और कियारा आडवाणी ने कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाई। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस में बनी हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म :
बताते चलें, फिल्म ‘शेरशाह’ की शुरुआत होने के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म को बनाने का एलान किया था और इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन थे। यह विष्णुवर्धन की हिंदी सिनेमा में ये पहली फिल्म है जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। बीते साल 12 अगस्त को सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म के प्रचार के लिए फिल्म की टीम ने कारगिल में एक खास कार्यक्रम भी आयोजित किया था। इस फिल्म में निभाए गए रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को काफी प्रशंसा मिली थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि, फिल्म ‘शेरशाह’ को OTT पर रिलीज करना धर्मा प्रोडक्शंस के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स :
बता दें, फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ देने वाली संस्था ने ये पुरस्कार दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से दिया हैं। जानकारी के लिए बता दें, भारत सरकार हर साल सिनेमा की किसी ऐसी शख्सियत को दादा साहेब फाल्के के नाम से एक पुरस्कार देती है जो किंवदंती बन चुका हो। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।