राज एक्सप्रेस। पिछले साल के कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत सी बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थीं इतना ही नहीं बहुत सी फ़िल्में अपनी रिलीज डेट से काफी समय बाद रिलीज की गई थी। वहीं, अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। क्योंकि, देश में कोरोना से बने हालात फिर बिगड़ते नजर आरहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में सरकार ने फिर से नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही सिनेमा घर भी बंद कर दिए है। ऐसे में कोरोना वायरस का बुरा असर बॉलीवुड के कबिर सिंह (अभिनेता) शहीद कपूर की आगामी फिल्म 'जर्सी' (Jersey) पर पड़ता नजर आरहा है, क्योंकि इसकी रिलीज डेट (Jersey release date) टल गई है।
जर्सी की रिलीज डेट टली :
दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शहीद कपूर की आगामी फिल्म 'जर्सी' काफी समय के इंतजार के बाद सिनेमाघरों में नए साल पर रिलीज होने वाली थी। जी हां, इस फिल्म को इसी महीने 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना और नए Omicron वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी रिलीज डेट एक बार फिर से टल गई है। बता दें, मेकर्स ने ये फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए निर्माताओं ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि,
मौजूदा परिस्थितियों और नई कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर हमने जर्सी की थिएट्रिकल रिलीज को टालने का फैसला किया है। अब तक हमें आप सबका खूब प्यार मिला है और इसके लिए आप सबका शुक्रिया। तब तक आप सब लोग कृपया सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। सभी को नये साल की शुभकामनाएं।जर्सी मेकर्स
शाहिद कपूर ने दी मुबारकबाद :
बताते चलें, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और गीतिका भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनी अभिनेता नानी की फिल्म का रीमेक है। वहीँ, इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार की देर रात शाहिद ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि,
'मौजूदा हालात और नई कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर, एक टीम के तौर पर यह शिद्दत से महसूस करते हैं कि जरसी की रिलीज स्थगित कर दें। 2022 में जितनी जल्दी सम्भव होगा, हम जर्सी के साथ आपसे मिलेंगे। सभी को नये साल की मुबारकबाद।'शाहिद कपूर, अभिनेता
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।