Shahrukh Khan: महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में तहलका मचा कर रखा है। इस मुश्किल घड़ी में ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। कोरोना के चलते बॉलीवुड भी ठप पड़ा हुआ है। फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह बंद हो चुकी है, जिसकी वजह से मनोरंजन जगत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इस मुश्किल वक्त में अपने घर से काम कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में शूट करते नजर आ रहे हैं।
सामने आया यह वीडियो:
सामने आई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शाहरुख खान अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी में खड़े होकर कुछ शूट कर रहे हैं। वीडियो में कैमरा और लाइट्स भी साफ तौर पर नजर आ रही हैं। एक्टर के इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स के कमेंट्स की लाइन लग गई। शाहरुख खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो को देख फैन्स में काफी एक्साइटमेंट भी है।
नारे लगाते दिखे शाहरुख खान:
वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख खान ने चैक शर्ट और जींस पहन रखा है। वह शूटिंग के दौरान अपने एक हाथ बार उठा रहे हैं, जैसे कोई नारा लगा रहे हैं। इसके बाद अपने दोनों हाथों को ऊपर की तरफ उठाते हैं। शाहरुख खान किस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। शाहरुख खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लोग उनकी अगली फिल्म के बारे में भी जानने के लिए काफी बेसब्र हो रहे हैं।
शाहरुख खान के इस वीडियो उनके फैन पेज क्लब से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "किंग खान बालकनी में दिखाई दिए। कोई अंदाजा लगा सकता है कि, क्या हो रहा है?"
वहीं अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ज़ीरो' में दिखाई दिए थे। फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। तबसे वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए। इस फिल्म में उनके अपॉजिट अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं। फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।