#MeToo में अनु मलिक को मिली राहत Social Media
मनोरंजन

#MeToo में अनु मलिक को मिली राहत, बंद हुआ केस

लंबे समय से सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर अनु मलिक के खिलाफ महिला आयोग ने केस बंद कर दिया है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। लंबे समय से सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर अनु मलिक के खिलाफ महिला आयोग ने केस को बंद कर दिया गया है। महिला आयोग को अनु मलिक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले इस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। महिला आयोग द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को बंद करने के बाद अनु मलिक राहत की सांस ले सकते हैं।

केस हुआ बंद:

आपको बता दें कि, सिंगर अनु मलिक को उनके ऊपर चल रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में अब उन्हें राहत मिल गई है। अनु के खिलाफ अतिरिक्त सबूत नहीं मिलने के कारण उनपर चल रहे केस को फिलहाल बंद कर दिया गया है। यह केस नेशनल कमिशन फॉर वीमेन (NCW) संभाल रही थी। महिला आयोग को अनु मलिक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले इस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।

सबूत मिलने पर फिर से ओपन हो सकता है केस :

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा का कहना है कि, यह केस फिर से ओपन हो सकता है, अगर महिलाएं उनके खिलाफ सबूत लेकर आगे आएं तो। रेखा ने कहा कि उनकी तरफ से शिकायतकर्ता को इस बारे में लिखा गया था, लेकिन शिकायतकर्ता की तरफ से जवाब आया कि वो अभी ट्रैवल कर रही हैं, वापस लौटने पर उनसे मिलेंगी। महिला आयोग ने 45 दिन तक शिकायतकर्ता का इंतजार किया और डॉक्यूमेंट्स की मांग की, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

श‍िकायतकर्ता ने अनु मलिक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली जिन अन्य महिलाओं का जिक्र किया था, उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं मिला।

छोड़ना पड़ा था शो :

बता दें कि, गायक-संगीतकार पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। सिंगर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन, कैरालिसा मोंटेरो और इंडियल आइडल की पूर्व प्रोड्यूसर डेनिका डिसूज़ा ने अनु मलिक पर छेड़-छाड़ का आरोप लगाया था। सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस की वजह से उन्हें जबरन रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को छोड़ना पड़ा था, जिसे वह उस वक्त जज कर रहे थे।

सोना महापात्रा ने लिखा था ओपन लेटर :

बता दें कि, अनु मलिक एक बार फिर नवंबर में 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन को होस्ट करने पहुंचे, जिसकी वजह से मेकर्स को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी। इससे पहले सिंगर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिखा था और उनसे इस मामले में दखल की अपील की थी। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और सोनी टीवी से पूरे मामले में सफाई मांगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT