दंगल टीवी पर सीरियल 'सिंदूर की कीमत' का प्रसारण हुआ शुरू Social Media
मनोरंजन

दंगल टीवी पर सीरियल 'सिंदूर की कीमत' का प्रसारण हुआ शुरू

दंगल टीवी नई अवधारणाओं के लिए प्रसिद्ध है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, दंगल टीवी एक नया धारावाहिक 'सिंदूर की कीमत' लेकर आ गया है, इसका प्रसारण बीते दिन 18 अक्टूबर शुरू हो गया है।

Author : Pankaj Pandey

दंगल टीवी नई अवधारणाओं के लिए प्रसिद्ध है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, दंगल टीवी एक नया धारावाहिक "सिंदूर की कीमत" लेकर आ गया है, इसका प्रसारण बीते दिन 18 अक्टूबर शुरू हो चुका है। शो की कहानी और किरदारों को मुंबई में सीरियल के सेट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया। दंगल टीवी पर सिंदूर की कीमत के प्रोमो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था, जिसको देख कर लग रहा है सीरियल को भी खासी लोकप्रियता मिलेगी।

सिंदूर की कीमत में शहजाद शेख और वैभवी हैंकारे मुख्य भूमिका में हैं। शहजाद शेख, जो टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बेपनाह' में देखा गया था और ज़ी टीवी के शो क़ुबूल है में रेहान की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए, इस धारावाहिक में अर्जुन की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'वह एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो उनके लिए आसान था क्योंकि उनके परिवार में कई लोग वकील के पेशे से जुड़े रहे हैं। यह शो सिंदूर के महत्व को दिखाता है और दिखाता है कि कोई भी सिंदूर की कीमत तय नहीं कर सकता है। यह शो पति-पत्नी के नाजुक रिश्ते की अहमियत को घर तक ले जाने के लिए तैयार है।'

इस शो में वैभवी हंकारे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह उनका पहला टीवी शो है। लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि वह सीरियल और अपने किरदार मिश्री को लेकर काफी उत्साहित हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सीरियल का हर एपिसोड दर्शकों द्वारा देखा जाएगा। इस सीरियल "सिंदूर की कीमत" की कहानी और मेकिंग बहुत बढ़िया है।

प्रतीक चौधरी अर्जुन के भाई की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने सीरियल परम अवतार श्री कृष्ण में देखा है। प्रतीक चौधरी ने कहा कि इस शो में उनका किरदार बेहद अहम है। इस सीरियल का कॉन्सेप्ट दूसरे टीवी शोज से अलग है, यही वजह है कि लोग इसके प्रोमो को काफी पसंद कर रहे हैं।

शहजाद शेख, वैभवी हैंकरे और प्रतीक चौधरी के अलावा, शो सिंदूर की कीमत में दादी के रूप में माधवी गोगटे, अर्जुन की चाची के रूप में अशिता धवन, अर्जुन के पिता के रूप में अमित कौशिक और अर्जुन की मां के रूप में जसविंदर गार्डनर हैं।

विजय सिंह अर्जुन के चाचा की भूमिका निभा रहे हैं जबकि राजश्री रानी मिश्री की मां की भूमिका निभा रही हैं। प्रिया के नेगेटिव रोल में प्रेरणा शर्मा नजर आएंगी। 18 अक्टूबर से यह सीरियल दंगल टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT