हाइलाइट्स :
फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का दूसरा ट्रेलर
अजय देवगन ने ट्विटर पर किया शेयर
शानदार डॉयलॉग्स से भरा है दूसरा ट्रेलर
अजय का सैफ के साथ मुकाबला
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर खुद तानाजी मालुसरे - मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के जनरल की भूमिका में आने वाले अजय देवगन ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का दूसरा ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर बहुत ही शानदार है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर :
इस ट्रेलर में शानदार डॉयलॉग्स के साथ अच्छे विजुअल्स का कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा 'ओम्कारा' के बाद एक फिर अजय देवगन के सामने सैफ अली खान मजबूती के साथ टक्कर ले रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत संजय मिश्रा की आवाज़ से होता है। वह कहते हैं, 'भारत... एक सोने की चिड़िया... पर कई बाहरी आक्रमणकारियों ने चिड़िया की उस आत्मा को छलनी कर दिया।' वहीं ट्रेलर का अंत भी एक शानदार डायलॉग्स से होता है, जिसमें मालुसरे का किरदार निभा रहे अजय देवगन कहते हैं, 'अब लहाराओं भगवा और कर दो ऐलान...पहले शादी कोढाणा की... फिर मेरे राय बा की।'
अजय देवगन ने शेयर किया ट्रेलर :
ट्रेलर को अजय देवगन ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर आकउंट से रिलीज़ किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "4 फरवरी 1670 की वह लड़ाई जिसने पूरे देश को रोक दिया। इस साक्षी क्षण में इतिहास रचा गया था। प्रस्तुत है 'तानाजी द अनसंग वॉरियर।"
फिल्म की कहानी :
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' की कहानी शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे के ऊपर आधारित है। उन्होंने शिवाजी के लिए राजनीतिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोढ़ाणा किला जीता था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं, इस फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन तीन फिल्मों में भिड़ंत :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। वहीं 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' और 'छपाक' की रिलीजिंग डेट भी 10 जनवरी 2020 है। यानी अब 10 जनवरी को तीन फिल्में 'तानाजी द अनसंग वॉरियर', 'छपाक' और 'दरबार' का क्लैश होगा। तीनों ही बड़ी फिल्में बड़े स्टार्स से सजी है।
फिल्म को लेकर हो रहा है विवाद :
'तानाजी' का विवाद दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है। अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में आरोप है कि, फिल्म के निर्देशक ने तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नहीं किया है। 19 दिसंबर को इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।