केडी- द डेविल के टाइटल टीजर लॉन्च में पहुंचे संजय दत्त Raj Express
मनोरंजन

केडी- द डेविल के टाइटल टीजर लॉन्च में पहुंचे संजय दत्त

केवीएन प्रोडक्शंस के चौथे प्रोजेक्ट का नाम केडी-द डेविल है जो कि पूरी मारधाड़ से भरी हुई है। प्रोजेक्ट घोषणा के दौरान फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया।

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। लगातार हिट फिल्में देने के बाद केवीएन प्रोडक्शंस ने अपने चौथे प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है।यह घोषणा बैंगलोर में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। जहां पर पूरी पैन इंडिया मीडिया मौजूद थी। चौथे प्रोजेक्ट का नाम केडी-द डेविल है जो कि पूरी मारधाड़ से भरी हुई है। प्रोजेक्ट घोषणा के दौरान फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया।

यह कार्यक्रम बैंगलोर के ओरियन मॉल में आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में संजय दत्त, एक्शन प्रिंस ध्रुव सरजा, निर्देशक 'शोमैन' प्रेम', निर्माता केवीएन, 'हेड-बिजनेस एंड ऑपरेशंस' सुप्रीत, कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रक्षिता, संगीत निर्देशक अर्जुन ज्ञान मौजूद थे।

फिल्म केडी- द डेविल कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म के कन्नड़ टीजर को निर्देशक प्रेम ने खुद आवाज दी है।संजय दत्त, विजय सेतुपति और मोहनलाल ने क्रमशः हिंदी, तमिल और मलयालम संस्करणों को आवाज दी है।

फिल्म केडी- द डेविल का पोस्टर

कार्यक्रम में मौजूद निर्देशक प्रेम ने कहा," जहां अच्छाई है, वहां बुराई भी है। उदाहरण के तौर पर देखिए तो जब राम थे, उस वक्त रावण भी मौजूद था। हमारी फिल्म न केवल एक खूनी कहानी है, बल्कि इसकी एक रोमांटिक और मोरल लाइन भी है। यह फिल्म केजीएफ और पुष्पा से बिल्कुल अलग है।"

कार्यक्रम में मौजूद फिल्म के हीरो ध्रुवा सरजा ने कहा, "संजय दत्त एक महान अभिनेता हैं। हमारी फिल्म का टीजर विजुअली काफी स्ट्रॉन्ग है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी फिल्म जरूर पसंद आएगी।"

संजय दत्त ने कहा "मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं। फिल्म से जुड़े लोगों को और केवीएन प्रोडक्शन को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। मुझे लगता है कि इस फिल्म से जुड़ने के बाद मैं और भी साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं।"

एक्ट्रेस रक्षिता ने कहा, "यह कार्यक्रम संजय दत्त सर के बिना अधूरा होता। हमारी फिल्म को अनिल थडानी जी का फुल सपोर्ट है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म ध्रुवा सरजा के लिए एक नई शुरुआत होगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT