राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री सना सईद के साथ 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे उनके लिए भुलाना नामुमकिन है। दरअसल, जनता कर्फ्यू के दिन सना सईद के पिता की मौत हो गई और वो उनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं।
लॉकडाउन के कारण नहीं कर पाई पिता के अंतिम दर्शन:
आपको बता दें कि, जनता कर्फ्यू के दिन उनके पिता और उर्दू के शायर अब्दुल अहद सईद का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। इससे भी दुःख की बात तो ये है कि, सना इस दौरान अपने पिता को आखिरी बार देख भी नहीं पाईं, क्योंकि वह लॉस एंजिलिस में फंसी हुई हैं, जहां पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है।
सना ने बात-चीत में बताया:
मीडिया से बात-चीत के दौरान सना सईद ने बताया कि, उनके पापा शुगर पेशेंट थे और इस वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सना ने बताया कि, जिस वक्त उन्हें ये खबर मिली उस वक्त लॉस एंजेलिस में सुबह के 7 बजे थे। उन्होंने कहा कि, उस वक्त मैं अपने घर आकर अपनी मां और बहन को गले लगाना चाहती थी। जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वो बहुत दर्दनाक है। लेकिन मैं अपने दिल में ये बात जानती हूं कि, वो बहुत दर्द में थे और अब वो निश्चित रूप से एक बेहतर जगह पर होंगे।
पिता के अंतिम संस्कार को लेकर कही यह बात:
बता दें कि, अपने पिता के अंतिम संस्कार को लेकर सना ने कहा, अंतिम संस्कार के बारे में बात करते हुए सना ने बताया कि, जनता कर्फ्यू के दिन जब पापा का निधन हुआ, तो घरवालों ने उसी दिन उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। इस सब के लिए सिर्फ तीन घंटे थे। जनता कर्फ्यू था, तो अंतिम संस्कार के लिए जाते वक्त पुलिस ने परिवार को रोका, लेकिन फिर जब घरवालों मे पुलिस को डेथ सर्टिफिकेट दिखाया, तो उन्होंने जाने की परमिशन दी। मैं वहां मौजूद नहीं थी, लेकिन मेरी बहन इस बात की सारी जानकारी मुझे दे रही थी।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया डेब्यू:
आपको बता दें कि, सना सईद ने चाइल्ड अर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अंजलि नाम की बच्ची का किरदार निभाया था। इस किरदार से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।