सचिन जोशी ने BMC को दिया अपना होटल Social Media
मनोरंजन

किंग खान के बाद अब सचिन जोशी ने BMC को दिया अपना होटल

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बाद अब एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अपना 36 कमरों का होटल BMC को दिया है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों महामारी कोरोना वायरस तेजी से दुनियाभर में पैर पसार रही है। इसको रोकने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इसके लिए देशभर में लॉकडाउन भी लागू किया गया है। साथ ही सरकार की मदद के लिए सेलेब्स ने भी पैसों की मदद की है। शाहरुख खान ने तो अपने होटल को ही क्वारन्टीन बनाने के लिए दे दिया है। शाहरुख के बाद अब एक्टर सचिन जोशी ने भी अपने होटल को क्वारन्टीन सेंटर बनाने का फैसला किया है।

सचिन ने बीएमसी को दिया अपना होटल:

सचिन जोशी ने मुंबई नगर निगम को विदेश से आने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए अपना होटल दे दिया है। खबरों के अनुसार, सचिन के होटल में 36 कमरे हैं, जो पोवई में है। अब इस होटल को बीएमसी को दिया जाएगा।

बात-चीत में सचिन ने बताया:

सचिन ने आईएएनएस से बात-चीत के दौरान इस बारे में बताया कि, मुंबई काफी भीड़-भाड़ वाला शहर है। यहां प्रॉपर हॉस्पिटल नहीं हैं। जब बीएमसी ने हमें मदद के लिए अप्रोच किया, तो हमने मदद के लिए हां कर दिया। हमने बीएमसी को अपने होटल को क्वारंटीन सेंटर के लिए दे दिया।

सचिन जोशी ने BMC को दिया अपना होटल

उन्होंने कहा कि, इस संकट के समय में अगर मैं अपने देश के काम आता हूं, तो यह मेरे लिए काफी सुकून की बात है। उन्होंने बताया कि, बीएमसी लगातार होटल के कमरों को सेनिटाइज कर रही है और बिल्डिंग को भी सेनिटाइज किया जा रहा है।

अपने होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने के अलावा वह अपनी संस्था बिग ब्रदर फाउंडेशन के जरिए म्युनिसिपल वर्कर्स और पुलिसवालों को पौष्टिक खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं।

माल्या का गोवा विला खरीद चुके हैं सचिन:

अभिनेता और मशहूर बिजनेसमैन के तौर पर पहचान बनाने वाले सचिन जोशी ने इससे पहले भगौड़ा करार दिए गए बिजनेसमैन विजय माल्या का गोवा विला भी खरीदा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT