'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' रिव्यू  Social Media
मनोरंजन

रिव्यू - इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग है 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान'

एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। चलिए आपको बताते हैं, फिल्म कैसी है।

Author : Pankaj Pandey

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - शुभ मंगल ज़्यादा सावधान

स्टारकास्ट - आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता

डायरेक्टर - हितेश केवल्या

प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, आनंद एल राय

रेटिंग - 4 स्टार

राज एक्सप्रेस। एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। चलिए आपको बताते हैं, फिल्म कैसी है।

स्टोरी :

यह फिल्म कार्तिक (आयुष्मान खुराना) और अमन (जितेंद्र कुमार) की कहानी है जो कि दिल्ली में एक साथ रहते हैं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार है। उन दोनों को एक- दूसरे से शादी भी करनी है लेकिन अमन अपने पैरेंट्स के डर से कार्तिक से शादी नहीं करना चाहता। इसी बीच अमन की बहन गॉगल (मानवी गगरु) की शादी फिक्स हो जाती है। अमन के पिता शंकर त्रिपाठी (गजराज राव) और मां सुनैना त्रिपाठी ( नीना गुप्ता) शादी का बहाना लेकर अमन को इलाहाबाद बुलाते हैं। अमन शादी में कार्तिक को भी साथ लेकर आता है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब शादी के दौरान अमन के पिता को यह पता चल जाता है कि, अमन कार्तिक से प्यार करता है। अब क्या अमन के पिता उसकी शादी कार्तिक से करवाएंगे या फिर अमन को अपने पिता की पसंद की लड़की से शादी करनी होगी। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट हितेश केवल्या ने किया है और एज डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है, लेकिन पहली ही फिल्म में हितेश ने सिक्सर मारा है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट दूसरे पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक और डायलॉग्स भी बढ़िया बन पड़े हैं।

परफॉर्मेंस :

अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो आयुष्मान खुराना ठीक-ठाक काम किया है। गजराज राव ने जबरदस्त एक्टिंग की है और नीना गुप्ता ने उनका बखूबी साथ दिया है। जितेंद्र कुमार और मानवी गगरु का भी काम बढ़िया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है। भूमि पेडनेकर का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है।

क्यों देखें :

शुभ मंगल ज्यादा सावधान इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग फिल्म है। फिल्म में समलैंगिकता जैसे मुद्दे को बड़ी ही एंटेरटेनिंग तरीके से प्रस्तुत किया गया है। अगर आपको एंटरटेनिंग फिल्में पसंद हैं, तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT