राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना की एंट्री से अब तक बॉलीवुड के कई सितारों और उनके रिश्तेदारों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता और फ़िल्म निर्देशक रवि टंडन के निधन की खबर सामने आ गई है। हालांकि, उनकी मौत कोरोना के चलते नहीं हुयी है। पिता की मृत्यु की जानकारी अभिनेत्री रवीना टंडन ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट जारी कर दी है। उनके पिता के निधन से पूरा टंडन परिवार शोक में है।
अभिनत्री ने खुद दी जानकारी :
दरअसल, बॉलीवुड की 90 के दशक की अति लोकप्रिय अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता के निधन से टंडन के परिवार में दुःख की लहर दौड़ गई है। अमिताभ बच्चन के साथ ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक रवि टंडन ने शुक्रवार की सुबह मुंबई में आखिरी सांस ली। उनका जन्म आगरा में हुआ था। उनकी उम्र 87 साल थी। उनका निधन 11 फरवरी को उनके घर पर ही हुआ। हालांकि, उनकी मृत्यु के कारण की जानकारी नहीं मिली है। इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक इमोशनल पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में उन्होंने साथ के कई फोटो शेयर करते लिखा है कि,
आप हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं हमेशा आपकी रहूंगी, मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगा। लव यू पापा।रवीना टंडन, अभिनेत्री
एक अन्य पोस्ट में रवीना टंडन ने लिखा है कि,
मेरे प्यारे पिता आज सुबह अपने स्वर्गीय निवास पर लौट गए हैं। वह मेरे और मेरे परिवार की ताकत के स्तंभ थे। जैसे-जैसे हम इस कठिन समय से गुजरते हैं, हम आपकी संवेदना, गर्मजोशी और समर्थन के लिए आभारी हैं। ॐ शांतिरवीना टंडन, अभिनेत्री
क्या है रवीना के पोस्ट में :
बताते चलें, रवीना टंडन द्वारा शेयर की गई पोस्ट में रवीना ने अपने पिता की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी कुछ यादों को साझा किया है। शेयर की फोटोज में से एक फोटो में रवीना अपने पिता का हाथ पकड़े खड़ी हैं। जबकि, एक बचपन की फोटो है जिसमें उनके पिता उनको गोद में लिए हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में रवीना अपने पिता के साथ कार्यक्रम में कहीं गई हुई हैं। रवीना टंडन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर कई सेलेब्स रवीना को हिम्मत देते और उनके पिता को श्रद्धाजंलि अर्पित करते नजर आरहे हैं।
गौरतलब है कि, कई फिल्मों के माध्यम से निर्देशन की बारीकियां सीखने के बाद रवि टंडन ने अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशक ‘अनहोनी’ रिलीज की थी। इस फिल्म में संजीव कुमार थे। इस फिल्म का जिक्र आजतक लोग करते हैं। उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर फिल्म ‘खेल खेल में’ बनाई, इसी की रीमेक के तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ भी बनाई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।