Coronavirus के कारण हुआ रश्मि देसाई के फैन का निधन, जताया दुःख Social Media
मनोरंजन

Coronavirus के कारण हुआ रश्मि देसाई के फैन का निधन, जताया दुःख

अभिनेत्री रश्मि देसाई के लिए भी बेहद बुरी खबर आई। खबर यह है कि, अभिनेत्री रश्मि देसाई के एक फैन का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। महामारी कोरोना वायरस इन दिनों दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका है। भारत भी इस संकट का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद भी इस वायरस के बढ़ते मामले थम नहीं रहे हैं। इसी बीच टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मि देसाई के लिए भी बेहद बुरी खबर आई। खबर यह है कि, अभिनेत्री रश्मि देसाई के एक फैन की कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया।

रश्मि देसाई ने ट्वीट कर जताया दुःख:

इस फैन के निधन की खबर देते हुए खुद रश्मि देसाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपने इस फैन के निधन पर दुःख जताया है। रश्मि ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जिंदगी बहुत अजीब है, जिंदगी बहुत मुश्किल है। ये अच्छा नहीं हुआ। बहुत असहाय महसूस कर रही हूं। @RashamiKiFan आपकी आत्मा को शांति मिले, हमने एक चार्म को खो दिया। मैं प्रार्थना करती हूं कि ये वायरस और किसी की जान ना ले... हम सब साथ में मिलकर हर दिन प्रार्थना करते हैं कि, ये दुनिया जल्दी ठीक हो जाए।"

वहीं रश्मि देसाई ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "हम ऐसे प्लेटफॉर्म पर बतौर सेलेब्रिटी असली प्यार और दुआएं पाते हैं। ये उनका आखिरी ट्वीट था.. ऐसे वक्त में उन्होंने मुझे याद किया। आपके परिवार को मेरा बहुत प्यार, सम्मान और प्रार्थनाएं। बहुत असहाय महसूस कर रही हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"

एक्ट्रेस की फैन ने ये लिखा था आखिरी मैसेज:

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस की फैन ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था कि, "मुझे कोरोना वायरस हो गया है। अगर मैं दोबारा वापस न आऊं, तो रश्मि देसाई को बता देना कि, मैं ट्विटर पर केवल उन्हीं के लिए आई थी। मैं हमेशा रश्मि की फैन रहने का वादा करती हूं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT